![]() |
GB WhatsApp Download Letest Version |
व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफार्म है यह एप्लीकेशन सभी Android यूजर के पास होगा और WhatsApp अपने यूजर के लिए नया-नया Features लेकर आता रहता है इसके बारें में सभी लोग जानते लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ओरिजिनल व्हाट्सएप का न्यू वर्जन GB WhatsApp के बारे में।
GB WhatsApp क्या है
GB WhatsApp Kya Hai जीबी व्हाट्सएप ओरिजिनल WhatsApp का कॉपी है इसें आप सेम व्हाट्सएप कि तरह यूज कर सकते हैं इसमें Whatsapp की तरह ही किसी को Message फोटो, ऑडियो Video और File शेयर कर सकते हैं। जीबी व्हाट्सएप में WhatsApp के मुकाबले कुछ ज्यादा फीचर्स है जो काफी यूजफुल और काम का है जिसके वजह से लोग GB WhatsApp को यूज करना चाहते हैं और इसमें बेहतरीन Features होने कि वजह से यह एप्लीकेशन लोगों के बीच ज्यादा पॉपुलर हो रहा हैं।
GB Whatsapp यूज करने के फायदे
• व्हाट्सएप में आप 30MB से ज्यादा का फाइल किसी को नहीं भेज सकते हैं, लेकिन जीबी व्हाट्सएप में आप Send कर सकते हैं।
• जीबी व्हाट्सएप में आपके कांटेक्ट में जितने भी लोग Online रहेंगे उन्हे आप आसानी से देख सकते हैं।
• इसमें आप मैसेज सेंड करके सामने वाला अगर Read नहीं करता है तो उस मैसेज को आप दोनों साइड से किसी भी टाइम डिलीट कर सकते हैं।
• जीबी व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर आप अपना फोटो या अपने मनपसंद का कोई भी Theme चेंज कर सकते हैं।
• जीबी व्हाट्सएप में ढेर सारे Features देखने को मिलते है जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।
GB WhatsApp के फीचर्स
GB WhatsApp Ke Features के बारे में बात करें तो यह WhatsApp का नया वर्जन है तो इसमें ओरिजिनल व्हाट्सएप मे मिलने वाले सभी Features जीबी व्हाट्सएप के अन्दर भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें कुछ Extra Features देखने को मिलता है जिसके बारे में नीचे बताया गया है।
AnyTime Delete Message-
जैसा कि आप जानते हैं ओरिजिनल व्हाट्सएप में मैसेज सेंड करने के बाद 15 मिनट के अंदर ही आप Message को Delete For Everyone कर सकते हैं।
15 मिनट के बाद आप दोनों साइड से मैसेज डिलीट नहीं कर सकते हैं। लेकिन GB WhatsApp में आप किसी भी टाइम अपना भेजा हुआ मैसेज दोनों साइड से डिलीट कर सकते हैं।
Change Home Screen Theme-
व्हाट्सएप में आप होम स्क्रीन का थीम चेंज नहीं कर सकते हैं। सिर्फ कन्वर्सेशन का थीम चेंज कर सकते हैं। लेकिन जीबी व्हाट्सएप में Home Screen पर अपना फोटो या अपने मनपसंद का कोई भी Theme चेंज कर सकते हैं।
Show Online Activity-
व्हाट्सएप में कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन है या नहीं यह पता करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन जीबी व्हाट्सएप में आपके कांटेक्ट में जितने भी लोग Online रहते हैं उनके Profile Picture पर एक ग्रीन कलर का डॉट का निशान Show होता है और राइट साइड में ऑनलाइन लिखा रहता है। इसके अलावा यह एप्लीकेशन आपको नोटिफिकेशन के थ्रू भी बताएगा कि यह person व्हाट्सएप पर ऑनलाइन आ चुके हैं।
Change Fonts Style-
जीबी व्हाट्सएप में आपको ढेर सारा Fonts Style मिल जाता है जिसे आप पूरे GB WhatsApp एप्लीकेशन का Fonts स्टाईल चेंज कर सकते हैं।
Auto Reply Message-
अगर आप व्हाट्सएप पर ज्यादा व्यस्त रहते हैं तो आप इस सेटिंग का उपयोग करके कोई भी मैसेज टाइपिंग कर सकते हैं। उसके बाद कोई भी आपको व्हाट्सएप पर मैसेज करता है तो आपका वह Message आटोमेटिक Reply हो जाएगा।
Hide Typing Status-
व्हाट्सएप में जब आप टाइपिंग करते हो तो सामने वाले यूजर को पता चल जाता है कि आप कुछ Typing कर रहे हैं लेकिन Gb व्हाट्सएप में आप टाइपिंग का निशान Hide कर सकते हैं।
Always online Show-
GB WhatsApp में आप खुद को 24 घंटे व्हाट्सएप पर ऑनलाइन show कर सकते हैं। जिससे कोई भी Person किसी भी समय आपको मैसेज करेगा तो ऊपर Online शो होगा।
Hide Seen Status-
व्हाट्सएप में कोई भी स्टेटस लगाता है और उसे आप देखते हैं तो सामने वालें को पता चल जाता है कि आपने उनका Status Seen किया है लेकिन जीबी व्हाट्सएप के माध्यम से देखने पर Seen का Status सामने वालें को पता नहीं चलेगा।
Hide Bluetick-
व्हाट्सएप में किसी का मैसेज आने पर हम उसे Read करते हैं तो सामने वाले के व्हाट्सएप पर Bluetick पहुंच जाता है। लेकिन जीबी व्हाट्सएप में आप यह ब्लूटिक हाइड कर सकते हैं।
Show Status Like Instagram Story-
जीबी व्हाट्सएप में आप स्टेटस को फेसबुक इंस्टाग्राम कि तरह अलग-अलग स्टाइल में लगा सकते हैं।
इसी प्रकार से और भी ढेर सारे कमाल के Features जीबी व्हाट्सएप में देखने को मिल जाता है।
GB Whatsapp यूज करने के नुकसान
• जीबी व्हाट्सएप Playstore पर Available नहीं है क्योंकि यह एप्लीकेशन प्लेस्टोर के पॉलिसी और रूल को फॉलो नहीं करता है।
• इस एप्लीकेशन को गूगल से डाउनलोड करना पड़ेगा और प्ले स्टोर के अलावा किसी भी साइट से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करके यूज़ करते हैं तो वह एप्प सिक्योर नहीं माना जाता है।
• जीबी व्हाट्सएप को इंस्टॉल करने के बाद यह आपसे परमिशन Allow करने के लिए बोलता है जिसे आप Allow कर देते हैं जो कि हर एप्लीकेशन परमिशन मांगता है।
परमिशन एलाऊ करने के बाद एप्लिकेशन आपके फोन का Contacts और इंपोर्टेंट डेटा कॉपी कर लेता है और इसमें हमारा डेटा पूरी तरह से Secure है इस बात कि कोई गारंटी नहीं है।
• इसमें एंड तो एंड इनक्रिप्शन नहीं होता है मतलब की इसमें आपका Chat Secure नहीं है।
• जीबी व्हाट्सएप कम सिक्योर होस्टेड सर्वर के कारण वायरस जैसे की मालवेयर और Spyware को इंजेक्ट है। यह वायरस आपके डेटा के लिए हानिकारक होते है और आपके डाटा को नुकसान भी पहुँचाते है।
• मेरा मानना है इस एप्लीकेशन में आपका डेटा Secure नहीं है, वैसे इंटरनेट पर कुछ भी सिक्योर नहीं है बहुत से लोग इस एप्लीकेशन को यूज करते हैं।
जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें
GB WhatsApp Download Letest Version यह क्रोम ब्राउजर पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। वैसे जीबी व्हाट्सएप का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है। आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल में डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
उसके बाद इसे Install करना है इससे पहले App Installation Unknown Source का परमिशन मांगेंगा जिसे अपने मोबाइल के सेटिंग्स में जाकर Allow करना पड़ेगा। उसके बाद यह आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा। फिर इसमें एक मोबाइल नंबर इंटर करके अकाउंट बनाकर यूज कर सकते हैं।
Conclusion:-
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया GB WhatsApp के बारे में। जीबी व्हाट्सएप क्या है। GB WhatsApp के Features और इस एप्लिकेशन को यूज करने के फायदे और नुकसान क्या है। GB WhatsApp को कैसे डाउनलोड करें इन सभी के बारे में बताया गया है अगर फिर भी कोई Questions हो तो कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।