![]() |
Share Market Kya hai in Hindi |
Share Market, Stock Market और Equity Market यह तीनों एक ही होता है। यह वह मार्केट होता है जहां पर आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीद सकते हैं और बेच सकते है।
और शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट वह स्थान होता है जहां पर हम किसी भी कंपनी का Shares खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं।
शेयर खरीदने का मतलब होता है आप किसी कंपनी में कुछ परसेंटेज ओनरशिप(% Ownership) खरीद रहे हैं यानि कुछ परसेंट उस कम्पनी का आप मालिक बन रहे हो।
उसके बाद अगर उस कंपनी को लॉस हो रहा हैं तो कुछ Percentage आपका भी Loss होगा। और अगर उस कंपनी को प्रॉफिट होता है तो कुछ परसेंटेज आपका भी Profit होगा।
एक छोटा सा Example देकर मैं आपको बताता हूं जैसे कि मान लेते हैं- आप एक Business स्टार्ट कर रहे हो और इसके लिए लगभग 1 लांख रुपयें कि जरुरत है। लेकिन आपके पास केवल 50000 रुपयें है तो ऐसे में आप अपने एक दोस्त के पास जाते हो और बोलते हो तुम भी इस बिज़नेस में ₹50000 लगा और हम 50-50 का पार्टनरशिप करेंगे।
यानी की जो Business हम स्टार्ट करेंगे उसमें जो प्रॉफिट होगा 50% तुम्हारा होगा और 50% मेरा। अगर उस बिजनेस में लॉस होता है तो 50% मेरा नुकसान होगा और 50% तुम्हारा।
अब आप समझ गये होंगे Share का मतलब क्या होता है और Share खरीदने का मतलब क्या होता है।
अब हम बात करते हैं Market क्या होता है? जैसा कि नाम से ही पता चलता है मार्केट वह स्थान होता है जहां पर हम कोई भी चीज खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं।
फॉर एग्जांपल जैसे सब्जी मंडी एक स्थान है जहां पर ढेर सारा सब्जियां बेचा जाता है तो यहां पर कुछ लोग सब्जियां बेचने आते हैं। अलग अलग तरह का सब्जींया बेचते हैं और यहीं पर कुछ लोग खरीदने आते हैं जो अलग अलग तरह का सब्जी पैसा देकर खरीदते हैं।
अब इसे आप समझ सकते हो सब्जी मंडी Share Market है और सब्ज़ियां बेचने वाले लोग कंपनी है और सब्जींया खरीदने वाले हम लोंग यानि Investor है।
शेयर मार्केट सब्जी मंडी कि तरह ही काम करता है, शेयर मार्केट का काम ऑफलाइन था तो बिल्कुल सब्जी मंडी की तरह मिलता-जुलता था। अगर आपने Scam 1992 मूवी नहीं देखा है तो इसे एक बार जरूर देखें Share Market क्या है किस तरह से काम करता है इसमें थोड़ा अंदाजा लग जायेगा।
उसके बाद इंटरनेट का टाइम आया और शेयर मार्केट डिजिटली हो गया। जो ऑनलाइन ही थोड़ा अलग- तरीके से काम करने लगा जिससे आप घर बैठे मोबाइल से Shares खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं।
Stock Broker क्या है?
शेयर मार्केट में आनें से पहले आपने Stock Brocker का नाम जरूर सुना होगा तो चलिए इसके बारे में भी बात कर लेते हैं What is Stock Broker?
अब कंपनी को मार्केट में जाकर चिल्ला चिल्लाकर Shares बेचना Possible नहीं है तो ऐसे में आता है Stock Brocker जो बोलता है मेंरें द्वारा कोई भी कंपनी अपना शेयर बेच सकती है और Invester यानि खरीदने वाले लोग मेरे द्वारा किसी भी कंपनी का शेयर खरीद सकते है।
स्टॉक ब्रोकर कंपनी और इन्वेस्टर का काम आसान करता है जिसके बदले Stock Brocker कमीशन लेता है।
जैसे- Groww, Upstox,5Paisa या Angel One यह सभी Stock Brocker है। इसमें आप अपना अकाउंट Online मोबाइल से ही खोल सकते हैं और शेयर Buy और Sell कर सकते हैं।
शेयर कैसे खरीदें और बेंचें
शेयर मार्केट क्या है इसके बारें में जानने के बाद अगर आप भी Stock Market में Investment करना चाहते हैं तो आज के समय में कैसे शेयर खरीदें और बेचें चलिए इसके बारे में बात करते हैं।
इंटरनेट आने से पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बिल्डिंग में जाकर किसी भी कंपनी का शेयर खरीदा और बेचा जाता था लेकिन इंटरनेट आने के बाद अब आप Online घर बैठे मोबाइल से ही किसी भी कंपनी का शेयर खरीद और बेच सकते हैं।
इसके लिए तींन चीजों कि जरुरत पड़ती है-
(1) Bank Account
(2) Trading Account
(3) Demat Account
बैंक अकाउंट आपके पास पहले से होगा ही। अगर आपके पास नहीं है तो सबसे पहले एक Bank Account ओपन करवा लेना है। इसकी जरूरत पड़ती है क्योंकि शेयर को बेचने के बाद आप अपना पैसा इसी Bank Account में Withdrawal कर सकते हैं।
किसी भी कंपनी के शेयर को Buy करने के लिए और Sell करने के लिए हमें ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत पड़ती है।
शेयर को आप बाय कर लेंतें हैं और उसे बेचना नहीं चाहते हैं आप कुछ दिनों के बाद उस शेयर को Sell करना चाहते हैं तो ऐसे में हमें एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है। जहां पर हमारा सभी कंपनियों का Shares डिजिटली फॉर्म में स्टोर होता है।
शेयर कहां से खरीदें और बेचें
इसके लिए कई Broker है जैसे Zerodha, Upstox,Groww, Angel One ऐसे ढ़ेर सारे ब्रोकर एप्लीकेशन आज के समय में प्ले स्टोर पर मौजूद है जहां से आप अपने मोबाइल से ही किसी भी Company के Shares को खरीद सकते है और बेच सकते हैं।
इसके लिए आपको एक मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी,आधार कार्ड, आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर,पैन कार्ड और एक बैंक अकाउंट डिटेल्स की जरूरत पड़ती है।
उसके बाद आप किसी भी Stock Brocker एप्लीकेशनं को इंस्टॉल करके ट्रेंडिंग प्लस डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। ब्रोकर एप्लीकेशन में ही Trading Account और Demat Account दोनों एक साथ ओपन हो जाता है।
उसके बाद आप इसी एप्लीकेशन के थ्रू शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसमें पैसा Add करके किसी भी कंपनी के शेयर को बाय कर सकते हैं और जब चाहे तब उसे सेल करके अपने बैंक अकाउंट में पैसा लें सकते हैं।
अभी तक मैंने आपको बताया शेयर बाजार क्या है? स्टॉक मार्केट क्या है? शेयर कैसे खरीदें और बेचें लेकिन शेयर मार्केट में पैसा Investment करने के लिए या किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने और बेचने के लिए आपको किसी Broker एप्लीकेशन में एक अकाउंट बनाना पड़ता है। तो चलिए मैं आपको बताता हूं Trading+Demat अकाउंट कैसे ओपन करें।
Demat और Trading अकाउंट कैसे खोलें
जैसा कि मैंने आपको बताया शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपको डीमेट प्लस ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत पड़ती है और यह अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट एवं बैंक अकाउंट डीटेल्स लगता है। उसके बाद आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर एप्लीकेशन में Demat+Trading अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट में क्या अंतर है?
काफी लोगों का Demat Account और Trading Account को लेकर doubt रहता है तो चलिए मैं आपको What is the difference between Demat account and Trading account? इसके बारें में भी बताता हूं।
Stock मार्केट में पैसा Investment करने के लिए Demat+Trading Account कि जरुरत पड़ती है। और इसके लिए हम किसी Stock Broker ऐप में अकाउंट ओपन करवाते हैं जैसा कि अभी मैंने आपको बताया।
लेकिन अकाउंट ओपन करते टाइम जो भी हम Documents या Details देते हैं उससे हमारा Demat+Trading Account दोनों ओपन कर दिया जाता है। क्योंकि बिना डीमेट प्लस ट्रेडिंग अकाउंट के हम शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट नहीं कर पाएंगे।
स्टॉक ब्रोकर में हमारा Demat और Trading अकाउंट दोनों एक साथ ओपन कर दिया जाता है। लेकिन यह दोनों अकाउंट अलग-अलग शो नहीं होता है जिससे काफी लोग कन्फ्यूजन में रहते है।
किसी भी कंपनी का शेयर आज हम Buy करते हैं। उसके बाद शाम तक उसे हम आज ही Sell कर देते हैं यानी कि Intraday में ट्रेडिंग करते हैं तो यह सब हमारे ट्रेडिंग अकाउंट के द्वारा होता है।
शेयर मार्केट में Intraday का मतलब होता है। किसी भी कंपनी का शेयर आज 9:15 के बाद buy करना है और आज ही 3:15 से पहले Sell कर देना है।
यहीं पर कुछ लोग ऐसे रहते हैं जो आज किसी भी कंपनी का शेयर बाय करते हैं उसके बाद उसे होल्ड करके रखते हैं जब तक अच्छा Profit नहीं मिलता है यानि कि वो लोग Delivery में शेयर खरीदते हैं और वे साल- दो साल तक शेयर को होल्ड करके रख सकते हैं कोई Problem नहीं है।
लेकिन ऐसे Shares जिन्हें हम इंट्राडे में बाय नहीं करते हैं। डिलीवरी में खरीदते हैं और उसे होल्ड करके रखते हैं। वह सभी शेयर हमारे Demat Account में जाकर होल्ड रहते हैं जिसे हम जब चाहे तब अपने मर्जी से कभी भी बेचकर पैसा अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।
डीमेट अकाउंट हमारे बैंक अकाउंट की तरह है जैसे हम पैसा रखने के लिए बैंक में अकाउंट ओपन करवाते हैं क्योंकि बिना अकाउंट ओपन करवाएं हम बैंक में पैसा नहीं दे सकते हैं। बैंक अकाउंट में हमारा पैसा इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रहता है जिसे हम कहीं पर भी रहकर अपने पैसों को ऑनलाइन या ऑफलाइन निकाल सकते हैं या नेट बैंकिंग के द्वारा भी निकाल सकते हैं।
इसी तरह हमारा डिमैट अकाउंट होता है जिसमें हम ढेर सारे शेर को बाय करके होल्ड करते हैं। उसके बाद जब चाहे तब यहां से हम शेयर बेचकर पैसा अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं क्योंकि ट्रेडिंग अकाउंट पर हम अपना शेयर होल्ड करके नहीं रख सकते।
शेयर मार्केट खुलने का टाइम क्या है?
शेयर मार्केट में आपको Timing का और दिन का भी ध्यान देना है तो चलिए हम बात करते हैं Share Market Timing के बारें में।
भारतीय Stock Market सुबह 9:15 पर ओपन होता है और शाम को 3:15 पर शेयर मार्केट बंद हो जाता है। उसके बाद आप किसी भी कंपनी का शेयर बाय और सेल नहीं कर सकते हैं। शनिवार और संडे को शेयर मार्केट क्लोज रहता है। इस दिन कोई भी Share आप खरीद और बेच नहीं सकते हैं।
सबसे अच्छा स्टॉक ब्रोकर एप्लीकेशन कौन-सा है?
इस टाइम ढेर सारी स्टॉक ब्रोकर एप्लीकेशन है जैसा कि मैंने आपको बताया, लेकिन सभी का काम सेम होता है। बस हर एप्लीकेशन में कुछ न कुछ अलग फीचर्स दिया रहता है और हर Stock Brocker शेयर को Buy और Sell करने का अलग-अलग कमीशन लेतें है जैसा कि मैंने शुरू में बताया था।
अगर आप शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में बिल्कुल नए है। किसी भी कंपनी का शेयर कैसे Buy और Sell किया जाता है। इन सभी के बारें में कुछ भी जानकारी नहीं है तो आपके लिए सबसे बेस्ट स्टॉक ब्रोकर Groww एप्लीकेशन है।
इसका इंटरफेस काफी Easy है आप आसानी से इसमें पैसा Add कर सकते हैं और किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद और बेच सकते हैं और पैसा भी अपने बैंक अकाउंट में आसानी से Withdrawal कर सकते हैं। इस ऐप का यूज मैं खुद करता हूं नीचें Download Button मिलेगा इसपर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Groww ऐप पर अकाउंट कैसे बनायें
किसी भी Stock Brocker पर अकाउंट बनाने के लिए- एक मोबाइल नंबर,एक ईमेल आईडी, आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक अकाउंट नंबर और आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है वो भी आपके पास होना चाहिए क्योंकि उसपर OTP जाता है।
स्टेप-1 सबसे पहले ऊपर डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Groww एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें, उसके बाद ओपन करें।
स्टेप-2 अब आपको सबसे नीचें Continue with Google का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल में जितने भी Gmail id रहेंगा सभी Show हो जायेगा।
यहां पर आपको वह ईमेल आईडी सेलेक्ट करना है जिससे Groww एप्लीकेशन में अकाउंट बनाना चाहते हैं। ईमेल आईडी वहीं इंटर करें जो आपके पास हमेशा रहें अन्यथा बाद में लॉगिन करने में Problem हो सकती है।
स्टेप-3 फिर अगला पेज ओपन होगा इसमें अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है। मोबाइल नंबर वहीं इंटर करें जो आपके पास हमेशा रहता है अन्यथा बाद में लॉगिन करने में Problem हो सकती हैं। फिर उसपर OTP जायेगा उसे इंटर करें।
स्टेप-4 अब अपने पैन कार्ड का नंबर इंटर करना है उसके बाद आपका Pan Card पर जो नाम रहेगा वह Show हो जायेगा। फिर Bottom में Create Account आप्शन पर क्लिक करें।
उसके बाद कुछ बेसिक डिटेल्स सेलेक्ट करने के लिए बोला जायेगा उसे Select कर लेना है जैसे अपना Date of Birth जो पैन कार्ड पर है उसे इंटर करें। उसके बाद Gender फिर आप Single है Married उसे सेलेक्ट करें।
फिर Occupation उसके बाद Income आप कितना कमाते हैं इसमें कोई सा भी सिलेक्ट कर सकते हैं कोई भी प्रॉब्लम नहीं है। फिर Trading Experience इसमें No Experience सेलेक्ट करें। फिर Father Name और Mother Name इंटर करें।
स्टेप-5 अब आपको अपना बैंक नेम सेलेक्ट करना है उसके बाद बैंक अकाउंट नंबर इंटर करें। उसके बाद बैंक अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आपके Bank Account में 1 रुपयें जमा किया जायेगा।
स्टेप-6 अब आपको KYC करने के लिए बोला जायेगा सबसे नीचें Proceed for kyc पर क्लिक करें। उसके बाद एक बाक्स मिलेगा इसपर टिक करें फिर Authentication Aadhar पर क्लिक करें।
अब अपना आधार कार्ड नंबर इंटर करें उसके बाद Aadhar Rigister मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जायेगा उसे इंटर करें। उसके बाद Allow बटन पर क्लिक करें और आपका Kyc Automatic हो जायेगा।
स्टेप-7 अब आपको अपना एक सेल्फी लेंना है। उसके बाद अपने Finger से अपना नाम Singnature करना है। फिर Nominee add करने के लिए बोला जायेगा इसे आप skip कर सकते हैं इसके लिए सबसे नीचे No Skip this पर क्लिक करें।
स्टेप-8 अब Aadhar ESign करने के लिए बोला जायेगा यहां पर सबसे नीचे Proceed to aadhar E-Sign पर Click करें। उसके बाद दों box मिलेगा उसे select करके Proceed to esign बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-9 फिर एक Documents ओपन होगा इसमें अभी तक जो भी Details आपने इंटर किया है वह सभी देखने को मिल जायेगा और सबसे नीचें Sign Now का बटन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
उसके बाद आप NSDL वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे यहां पर फिर से Box सेलेक्ट करके अपना आधार कार्ड नंबर इंटर करें उसके बाद आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उसपर ओटीपी जायेगा उसे इंटर करके Verify OTP पर क्लिक करें। उसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा और पैसा add करने का ऑप्शन आयेगा यहां पर आपको Explore आप्शन पर Click करना है।
उसके बाद Groww एप्लीकेशन ओपन हो जायेगा। यहां पर 24 घंटे का टाइम लगेगा आपका अकाउंट वेरिफाई होने में उसके बाद आप पैसा Add करके शेयर को Buy और Sell कर सकते हैं।
नोट:- Groww एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने में कोई Problem आयें तो नीचें आप कमेन्ट कर सकते हैं या हमारे Social Media अकाउंट पर पूछ सकते हैं।