Type Here to Get Search Results !

Whatsapp Me Koi Online Hai Kaise Pata Kare- इस ट्रिक से पता लगायें

0

Whatsapp Par Online Kaise Pata Kare
Whatsapp Par Online Kaise Pata Kare

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा WhatsApp पर कौन-कौन‌ आनलाईन है कैसे पता करें। इससे आपके व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट में जितने भी लोग ऑनलाइन रहते हैं उन सभी को आप देख सकते हैं और कोई भी ‌मैसेज कर सकते हैं जिससे सामने वाला उसका Reply तुरंत दे सकता है।

व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफार्म है ऐसे में WhatsApp कम्पनी अपने यूजर के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया Features लाता रहता है। 

व्हाट्सएप में ही एक ऐसा फीचर हैं जिसके माध्यम से आप देख सकते है हमारे व्हाट्सएप में कौन-कौन ऑनलाइन हैं। इस पोस्ट में आपको Whatsapp Par Koi Online Hai Kaise Pata Kare इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी।

व्हाट्सएप पर कोन-कोन आनलाईन है यह पता करने के लिए दो तरीका है। यहां पर मैं आपको दोनों Methods बता रहा हूं इनमें से जो आपको सही लगे उसे अपना सकते हैं।

Kisi Ka Whatsapp Online Kaise Dekhe

अगर आपके पास व्हाट्सएप का Official एप्लीकेशन है और इसे आप यूज कर रहे हैं तो आपके WhatsApp Contacts में कौन-कौन आनलाइन है यह पता करने के लिए आपको किसी Thirds Party एप्प को इंस्टॉल करने कि जरूरत नहीं है क्योंकि WhatsApp में ही एक ऐसा फीचर हैं जिसके माध्यम से आप देख सकते हैं हमारे व्हाट्सएप Contacts में कौन कौन आनलाईन है।

Whatsapp Par Kisi Ko Online Kaise Dekhe

•  इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप एप्प ओपन करें।

•  अब जिसको भी देखना चाहते है आनलाईन है या नहीं वह Contacts ओपन करें।

•  उसके बाद सबसे ऊपर Profile Picture के नीचें उसका आनलाईन Status दिख जायेगा।

•  अगर सामने वाला इस टाइम आनलाईन है तो वहां पर Online लिखा आयेगा।

•  अगर वह व्यक्ति उस टाइम Online नहीं है तो किस Date को और किस Time पर ऑनलाइन था वह वहां पर Last Seen शो होगा।

इस ट्रिक से आप बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन कि सहायता से देख सकते हैं Whatsapp पर कौन-कौन आनलाईन है लेकिन अगर आपके WhatsApp मे ढ़ेर सारे Contacts है तो‌ इस तरह से एक-एक लोगों का Conversation ओपन करके online देखना मुश्किल हो जायेगा। फिर इसके लिए आप दुसरा तरीका अपना सकते हैं।

Kisi Ka Whatsapp Online Kaise Dekhe

प्लेस्टोर पर और गूगल पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद हैं जिसे इंस्टॉल करके देख सकते हैं हमारे व्हाट्सएप पर कोन-कोन आनलाईन है और किसी का Online भी Track कर सकते हैं।

WhatsApp पर कौन कौन ऑनलाइन है कैसे देखे इसके लिए अगर आप किसी थर्ड पार्टी एप्प का यूज करना चाहते हैं तो आप GB WhatsApp को डाउनलोड कर सकते हैं। 

GB WhatsApp Kaise Download Kare

यह एप्प प्ले स्टोर पर नहीं है इसे गूगल पर सर्च करके डाउनलोड करना पड़ेगा वैसे नीचें एक डाउनलोड बटन दिया गया है उस पर क्लिक करके यहां से डायरेक्ट अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

GB WhatsApp Kya Hai

GB WhatsApp क्या है इसके बारें में Details में जानकारी हमारे इस वेबसाइट पर आर्टिकल के माध्यम से दिया गया है उसे जरूर पढ़े। किसी भी Thirds Party एप्लीकेशन को यूज करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जरुर लेना चाहिए। 

GB WhatsApp Me Online Kaise Dekhe

जीबी व्हाट्सएप इंस्टॉल करने के बाद WhatsApp की तरह इसमें अपना मोबाइल नंबर इंटर करके अकाउंट बना लेना है। उसके बाद आपको कुछ नहीं करना है जितने भी लोग आपके व्हाट्सएप कांटेक्ट मे ऑनलाइन रहेंगे, वहां पर Online लिखा आएगा और यह एप्लीकेशन आपको नोटिफिकेशन भी देगा जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया है।

Kisi Ka Whatsapp Online Kaise Dekhe
Kisi Ka Whatsapp Online Kaise Dekhe

Conclusion:- व्हाट्सएप पर कौन-कौन ऑनलाइन है? कैसे देखें इसके लिए मैंने 2 तरीका बताया है। पहला तरीका मैंने आपको बताया है WhatsApp के ऑफिशियल एप्प में ही किसी का ऑनलाइन कैसे देखें। इसके बाद दूसरा तरीका मैंने बताया है GB WhatsApp से कौन-कौन ऑनलाइन है कैसे पता करें। अगर फिर भी कोई डाउट एंड क्वेश्चन हों तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं ‌इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp पर भी शेयर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ