Type Here to Get Search Results !

बिना इंटरनेट के USSD कोड के माध्यम से किसी भी बैंक का बैलेंस ऐसे चेक करें

0

USSD Code Se Bank Balance Check
USSD Code Se Bank Balance Check

आज मैं आपको बताने वाला हूं USSD Code के माध्यम से बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें। आपको बता दें की इस Method से आप बिना इंटरनेट के बैंक का बैलेंस जान सकते हैं और इसके अलावा पैसा भी किसी को भेज सकते हैं और अपना यूपीआई पिन भी चेंज कर सकते हैं।

कई बार हमारे मोबाइल में इंटरनेट नहीं रहता है या इंटरनेट की प्रॉब्लम रहती है। ऐसे में हमें UPI एप्लीकेशन जैसे गूगलपे,Phone Pay या पेटीएम से डिजिटल पेमेंट करना होता है।

लेकिन इंटरनेट की प्रॉब्लम की वजह से हम UPI बेस्ड पेमेंट नहीं कर पाते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने कि जरुरत नहीं है क्योंकि यहां पर मैं आपको इसका सोल्यूशन बताने वाला हूं।

मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन कि प्रॉब्लम काफी लोगों को आती है जिसके वजह से अगर उन्हें इमरजेंसी में अपने बैंक का बैलेंस चेक करना हुआ या किसी को पेमेंट करना हुआ तो वह नहीं कर पाते थे। 

इसी को देखते हुए आरबीआई ने एक USSD कोड जारी किया है जिसके माध्यम से आप Offline अपने किसी भी बैंक का यूपीआई सर्विस जैसे- बैंक का बैलेंस चेक करना हुआ, पैसा भेजना हुआ, यूपीआई पिन चेंज करना हुआ यह सभी यूज कर सकते हैं।

यह सर्विस उनके लिए भी काफी उपयोगी होने वाला है जो अभी भी कीपैड फोन यूज करते हैं। अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप अपने कीपैड मोबाइल में ही यह USSD कोड डायल करके यह सर्विस यूज कर सकते हैं।

हालांकि इसके लिए आपका मोबाइल नंबर यूपीआई के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। तो सबसे पहले जो मोबाइल नंबर बैंक में लिंक है उस मोबाइल नंबर को किसी भी UPI एप्स में रजिस्टर्ड कर लें और अपना UPI पिनं Create कर लें। 

उसके बाद आप बिना इंटरनेट के ऑफलाइन इस सर्विस का यूज कर सकते हैं। फिर आप कीपैड फोन से बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं और पैसे भी भेज सकते हैं। 

बिना इंटरनेट के बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें

यहां पर मैं आपको एक यूएसएसडी कोड बताने वाला हूं इसके जरिए आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस बिना इंटरनेट कनेक्शन के ऑफलाइन चेंक कर सकते हैं।

USSD Code के माध्यम से बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें 

इमरजेंसी में इंटरनेट न होने पर Offline यह सर्विस काफी उपयोगी हो सकता है। हालांकि इसके लिए आपके मोबाइल में नेटवर्क होना चाहिए। अगर आपके फोन में कॉल आ रहा है या जा रहा है तो आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

स्टेप-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में डायलर ओपन करें और यहां पर अपने बैंक लिंक मोबाइल नंबर से यह USSD Code *99# dial करें।

स्टेप-2  उसके बाद Welcome to *99# का एक पॉपअप शो होगा यहां पर आप Ok पर क्लिक करें।

अगर आपका यह मोबाइल नंबर Multiple बैंक में रजिस्टर है तो यहां पर आपका नाम या बैंक का नाम इंटर करने के लिए बोल सकता है।

स्टेप-3  उसके बाद Send Instructions का एक पॉपअप शो होगा जिसमें इस मोबाइल नंबर से UPI रजिस्टर्ड बैंक का नाम शो होगा। और नीचें कई आप्शन मिलेगा जैसा कि Screenshot में आप देख सकते हैं।

USSD Code *99# Bank Balance Check
USSD Code *99# Bank Balance Check

मान लेते हैं यहां पर आपको बैंक का बैलेंस चेक करना है तो आपको 3 लिखकर Send करना है।

स्टेप-4  उसके बाद आपके बैंक अकाउंट का Last का 4 Digit शो होगा और नीचें UPI pin इंटर करने के लिए बोला जायेगा। यूपीआई पिन इंटर करके Send बटन पर क्लिक करें।

उसके बाद एक लास्ट पॉपअप आपके सामने Show होगा जिसमें आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस दिख जायेगा।

इसी प्रकार से आप यहां पर इस USSD Code के माध्यम से Send Money, Request Money, Transactions और UPI pin Change कर सकते हैं।

Conclusion:- इस आर्टिकल में मैंने बताया है USSD Code *99# Se Bank Balance Kaise Check Kare इस USSD कोड के माध्यम से आप बिना इंटरनेट के ऑफलाइन बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

इसके अलावा Money Transfer भी कर सकते हैं और अपना UPI पिन भी चेंज कर सकते हैं। USSD Code Se Bank Balance Kaise Check Kare पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और अगर आपका कोई भी क्वेश्चन हो तो आप कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ