Type Here to Get Search Results !

0

नोटिफिकेशन पैनल पर फोटो कैसे लगायें

Notification bar me photo kaise lagaye
Notification bar me photo kaise lagaye 

अगर आप अपने फोन में नोटिफिकेशन पैनल पर कोई भी कस्टम बैकग्राउंड इमेज फोटो लगाना चाहते हैं तो कैसे लगाएंगे इसी के बारे में इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं।

जैसा कि आप जानते हैं कि फोन में जो भी नोटिफिकेशन पैनल दिया जाता है, उसका कलर चेंज करने का कोई भी आप्शन नहीं मिलता है इसके अलावा कस्टम बैकग्राउंड इमेज भी लगाने का कोई भी ऑप्शन नहीं मिलता है।

लेकिन अगर आप नोटिफिकेशन पैनल पर अपना फोटो लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से एप्लीकेशन इंस्टॉल करना पड़ेगा।

प्ले स्टोर पर बहुत से एप्लीकेशन है जैसे Mi Control Center, Power Shade, One Shade जिसे इंस्टॉल करके आप अपने फोन का नोटिफिकेशन पैनल कंट्रोल सेंटर चेंज कर सकते हैं।

इसके अलावा उसमें बहुत से सेटिंग दिया जाता है जिसे आप अप्लाई कर सकते हैं। जैसे की नोटिफिकेशन पैनल का कलर चेंज कर सकते हैं और डाटा यूसेज and इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं।

जो की कुछ मोबाइल में Daily Data Usage और Internet Speed Meter नोटिफिकेशन पैनल पर शो करने का कोई भी official सेटिंग नहीं दिया रहता है तो आप इन ऐप्लिकेशन में यह सभी चेक कर सकते हैं।

Notification Panel Par Photo Kaise Lagaye

इसके लिए One shade ऐप का लिंक नीचे दिया गया है डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल करें उसके बाद नीचें बतायें गये Steps को Follow करें।

Step-1 ऐप Install करने के बाद ओपन करें उसके बाद Accessibility और Notifications आप्शन को Enable करें।

Step-2 एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद इसमें Colors का आप्शन मिलेगा यहां से आप नोटिफिकेशन पैनल का कलर चेंज कर सकते हैं इसके अलावा Custom Background Photo भी लगा सकते हैं तो इसपर क्लिक करें। उसके बाद पहले नंबर पर Custom Background Image का आप्शन मिलेगा यहां से आप अपने Gallery से कोई भी फोटो सेलेक्ट करके नोटिफिकेशन पैनल पर लगा सकते हैं।

Notification Panel par photo kaise lagaye
Notification Panel par photo kaise lagaye 

Show Daily Data Usage

इस ऐप में Daily Data Usage का एक आप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें उसके बाद Show Mobile Data Usage और Show today usage यह दोनों आप्शन Enable करें उसके बाद Notification Panel में Daily Data Usage शो करने लगेगा।

Show Internet Speed Meter

इस ऐप में Layout का एक आप्शन मिलेगा इसमें आप Notification bar के Layout को चेंज कर सकते हैं इसके अलावा सबसे नीचें आने पर Show Network speed Meter का एक आप्शन मिलेगा जो पहले से Disable रहता है तो इसे आपको Enable कर देंना है उसके बाद Notification Panel पर इंटरनेट स्पीड भी देखने को मिल जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ