![]() |
IRCTC Se Tatkal Ticket Kaise Book Kare |
आज मैं आपको बताने वाला हूं IRCTC App Se Tatkal ticket Kaise Book Kare अगर आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो यहां पर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी
इसके साथ-साथ आईआरसीटीसी क्या है? तत्काल टिकट क्या होता है, तत्काल टिकट कैसे मिलता है इन सभी के बारे में हम बात करेंगे। तत्काल टिकट से रिलेटेड सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल में आपको मिल जायेगा।
IRCTC क्या है?
यह भारतीय रेल की एक शाखा है। यानि कि आईआरसीटीसी भारत सरकार का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो भारतीय रेलवे का खानपान और पर्यटन निगम का कार्यभार सम्भालता है।
IRCTC इंटरनेट के माध्यम से काम करती हैं। इसे रेल मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया है और यह भारत सरकार के अंतर्गत काम करती है।
इसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों के खानपान अथवा पर्यटन में सहायता प्रदान करना है। इसके अलावा सरकार ने इसे Ticket Booking का काम भी सौंपा है।
जिसके तहत यह Online Ticket Booking का काम हैंडल करता है। जिसके वजह से यह वेबसाइट ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि आपको पता होगा भारत में लगभग इसटाइम 136 करोड़ कि जनसंख्या है।
और हर रोज लगभग करोड़ों लोग Train का सफर करते हैं और ट्रेन का सफर करने के लिए हमें टिकट लेना पड़ता है। टिकट लेने के लिए रेलवे स्टेशन के Ticket counter पर लाइन लगाना पड़ता है और काफी ज्यादा भीड़-भाड़ भी रहती है जिसके वजह से लोगों को काफी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है।
तो इसके लिए Government का आईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म है जहां से आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं और यात्रा के दौरान अपने लिए खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं।
जिनको इसके बारे में पता नहीं रहता है ज्यादातर वही लोग काउंटर पर जाकर लाइन लगाते हैं तो आज की इस आर्टिकल में हम IRCTC App Se Tatkal Ticket Book Kaise Kare इसके बारे में Details में बात करेंगे जिसके बाद आपको काउंटर पर जाकर लाइन लगाना नहीं पड़ेगा।
इसके लिए आपको सबसे पहले इस पर एक आईडी बनाना पड़ता है। अगर आपके पास लैपटॉप या पीसी है तो उसमें टिकट बुक करने के लिए आप IRCTC वेबसाइट पर जाकर Ticket Book कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपके पास मोबाइल है तो आपको प्ले स्टोर पर जाना है और IRCTC एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लेना है। उसके बाद इसमें एक अकाउंट या आईडी बनाना होता है IRCTC App Par Account Kaise Banaye इसके बारें में अगले आर्टिकल में मैंने बताया था। जिसके बाद आप Ticket booking कर सकते हैं।
अगर आपका पहले से IRCTC एप्लीकेशन पर अकाउंट बना है तो आईआरसीटीसी एप से तत्काल टिकट बुक कैसे करें इसके बारे में मैं आपको यहां पर बताने वाला हूं।
तत्काल टिकट क्या होता है?
ट्रेन से यात्रा करने के लिए हमें एक टिकट की जरूरत पड़ती है, लेकिन हम बात करें आखिर Tatkal Ticket Kya Hota Hai तो नाम से ही पता चलता है तत्काल यानि कि Imergency में हमें कहीं पर जाना है तो उस Conditions में हमें तत्काल टिकट लेनी कि जरुरत पड़ती है।
आइये इसे एक Example के रूप में समझतें है जैसे कि मान लेते हैं आज से 2- 3 महिनें बाद हमें वाराणसी से दिल्ली जाना है इसका प्लानिंग हम कर चुके हैं तो ऐसे में हम एक साधारण टिकट यानि कि जनरल टिकट उस दिन के लिए बुकिंग कर सकते हैं जो 100% कन्फर्म हो जायेगा और हमें सीट भी मिल जायेगा।
यही दूसरी तरफ कोई दूसरा व्यक्ति जिसका कोई प्लानिंग नहीं है उसने कहा, हमें कल वाराणसी से दिल्ली जाना है तो ऐसे में उस व्यक्ति को तत्काल टिकट लेना पड़ेगा।
ऐसे काफी लोग होते हैं जिनका कोई प्लानिंग नहीं रहता है। कहीं पर जाने का वह अचानक से इमरजेंसी में कहीं पर जाना चाहते हैं तो इस कंडीशन में उन्हें तत्काल टिकट लेना पड़ता है।
तत्काल टिकट कैसे मिलता है, कब मिलता है इन सभी के बारे में नीचे बताया गया है। तत्काल टिकट जनरल टिकट से अलग होता है तो इसे आप को ध्यान में रखकर ही तत्काल टिकट लेना है।
साधारण टिकट और तत्काल टिकट में क्या अंतर है?
हमें कहीं पर कुछ दिंन पहले कहीं पर जाना है जैसे कि 10,20,30 दिन पहले या 2-3 महिनें पहले तो ऐसे में सामान्य टिकट (General Ticket ) बुक करते हैं।
लेकिन कभी कभी अचानक से ही यात्रा का प्लान बन जाता है। ऐसे में ट्रेन में Reservation मिल जाये, ऐसी संभावना कम ही रहती है। उस पर भी अगर अगले एक दो दिन में यात्रा करना है तो फिर Tatkal Ticket का ही सहारा बचता है।
मतलब साधारण टिकट यात्रा से कुछ दिन पहले या 2-3 महिनें पहले बुक किए जाते हैं। लेकिन हर कोई कम समय में अपनी यात्रा की योजना पहले से नहीं बना सकता है और कुछ लोगों को इमरजेंसी में जाना पड़ता है तो ऐसे में तत्काल टिकट बुक किये जाते हैं।
मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे General Ticket and Tatkal Ticket Me Different Kya Hai ऊपर Example भी बताया गया है। साधारण टिकट क्या है और तत्काल टिकट क्या होता है? इसपर Details में हमारें इस बेवसाइट पर जानकारी दिया गया है। आज का हमारा मेन टॉपिक है Tatkal Ticket Kaise Book Kare चलिए इसके बारें में बात करते हैं।
तत्काल टिकट कहां पर मिलता है?
अब हम बात करते हैं Tatkal Ticket Kaise Milta Hai तो इसके लिए दो तरीका है जिससे आप तत्काल टिकट ले सकते हैं।
(1) तत्काल टिकट रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से आप जाकर ले सकते हैं।
(2) तत्काल टिकट अपने मोबाइल में IRCTC एप से बुक कर सकते हैं जिसके बारे में नीचे डिटेल्स में बताया गया है।
तत्काल टिकट कब और कितने बजे मिलता है?
टिकट काउंटर और IRCTC ऐप से
रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से तत्काल टिकट AC के लिए सुबह 10 बजे और Sleeper के लिए सुबह 11 बजे से मिलना शुरू होता है। तत्काल टिकट यात्रा करने से एक दिन पहले मिलता है यानि कि अगर आपको कल जाना है तो Sleeper के लिए आज आपको सुबह 11 बजे से पहले Ticket Counter पर पहुंच जाना है।
टिकट काउंटर पर आपको पहले से जाकर लाइन लगाना पड़ेगा और Confirm टिकट मिलने का संभावना बहुत कम रहती है। हांलांकि वेटिंग टिकट आपको मिल जाएगा जिसे लेकर आप Train में यात्रा कर सकते हैं लेकिन आपको सीट नहीं मिलती है।
अगर आप ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो यहां पर भी AC के लिए 10:00 बजे और Sleeper के लिए 11:00 बजे से टिकट बुक होना Start होता है। यात्रा करने से एक दिन पहले Tatkal Ticket बुक किया जाता है।
ऑनलाइन तत्काल टिकट 2 मिनट के अंदर सभी बुक हो जाते हैं। इसके लिए यहां पर मैं आपको जो तरीका बताऊंगा इससे आप जल्दी Tatkal Ticket बुक कर पाएंगे।
IRCTC App Se Tatkal Ticket Kaise Book Kare
अब मैं आपको बताने जा रहा हूं आईआरसीटीसी एप से तत्काल टिकट कैसे बुक करें। अगर आपका IRCTC पर अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले इसपर अकाउंट बना लेना है उसके बाद नीचे बतायें गयें स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप-1 सबसे पहले IRCTC एप्लीकेशन ओपन करें। उसके बाद पहले नंबर पर Train का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
स्टेप-2 उसके बाद Bottom में My Account का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें। फिर अपना लॉगिन पिन और Captcha इंटर करके Login बटन पर Click करें।
उसके बाद फिर से My Account आप्शन पर क्लिक करें। और यहां पर My Master List का एक आप्शन मिलेगा इसपर Click करें। उसके बाद Top Right Side में Add Passenger का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
यहां पर आपको पैसेंजर का डिटेल्स इंटर करना है मतलब जिसका टिकट बुक करना चाहते हैं उसका Details इंटर करें। अगर आपको अपना टिकट बुक करना है तो यहां पर आप अपना नाम,Date of Birth, Gender सेलेक्ट करें।
और Berth Preference आप्शन पर क्लिक करें और यहां पर जो भी सीट आप बुक करना चाहते हैं जैसे Middle, Lower, Upper,Side Lower उसे सेलेक्ट करें।
फिर Meal Preference में No Food सेलेक्ट करें उसके बाद Id Card Type में Aadhar ID सेलेक्ट करें। उसके बाद Passenger का आधार कार्ड नंबर इंटर करें फिर Add Passenger आप्शन पर क्लिक करें और पैसेंजर का डिटेल्स Master List में Add हो जायेगा।
ध्यान दें:-1 Passenger का डिटेल्स Master List में 11 बजे के पहले ही Add करें। जिससे काफी जल्दी आप टिकट बुक कर सकें क्योंकि 2 मिनट के अन्दर सभी टिकट बुक हो जाते हैं।
ध्यान दें:-2 आईआरसीटीसी एप पर तत्काल टिकट 11:00 बजे स्लीपर के लिए और AC के सुबह 10:00 बजे से बुक होता है। टिकट बुक होने से एक घंटा पहले कितना सीट Available है, वह यहां पर Show हो जायेगा।
ध्यान दें:-3 आपको 10:58 पर IRCTC ऐप फिर से ओपन करना है। उसके बाद Back आये और फिर से पहले नंबर पर Book Ticket आप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-3 अब आपके सामने यह पेज ओपन होगा जैसा कि नीचे Image में देख सकते हैं।
![]() |
IRCTC Se Ticket Book Kaise Kare |
यहां पर आपको From में अपने उस Station का नाम सेलेक्ट करना है जहां से आप अपना सफर Start करेंगें यानि कि जिस स्टेशन से आपको ट्रेन पकड़ना है उसका नाम इंटर करें।
फिर To में उस Station का नाम सेलेक्ट करना है जहां पर आप उतरने वाले हैं यानि कि जिस स्टेशन तक आपको जाना है उसे सेलेक्ट करें।
फिर Class में All Classes पर सेलेक्ट रहेगा उसे Same रहने देना है। उसके बाद Quota पर क्लिक करें और यहां पर TATKAL सेलेक्ट करें।
उसके बाद Departure Date पर क्लिक करें और यहां पर कल का Date इंटर करें। यह सभी Details सेलेक्ट करने के बाद नीचे Search Trains का आप्शन मिलेगा इसपर Click करें।
स्टेप-4 उसके बाद जितने भी Train आपके द्वारा सेलेक्ट किये गये Date एवं Station से स्टेशन तक जाती रहेगी वह सभी Show हो जायेगा।
जैसा कि मैंने यहां पर कल्याण जंक्शन से वाराणसी जंक्शन सेलेक्ट किया है और Kalyan junction से Varanasi Junction तक जाने वाली सभी ट्रेन शो हो गया है और ट्रेन का नाम एवं उस Train का नंबर देखने को मिल जायेगा।
स्टेप-5 अब जिस भी Train से आप जाना चाहते हैं उसपर क्लिक करें। यहां पर हमें Sleeper का टिकट लेना है तो इसके लिए SL पर क्लिक करें। फिर जितनें भी सीट Available रहेंगे वह Red कलर में AVL 0146# कुछ इस तरह का शो होगा। जैसा कि यहां पर 146 सीट अभी खाली है दिखा रहा है।
Online Tatkal Ticket Kaise Book Kare
Bottom में टिकट का Price शो होगा और Right Side में Passenger Details का आप्शन Show होगा इसपर आप क्लिक करेंगे तो एक Pop-up शो होगा जिसमें बोला जायेगा अभी Ticket Booking Allow नहीं है कुछ टाइम के बाद Try करें।
जैसे ही 11 बजेगा यहां पर ग्रीन कलर में AVL 0146 कुछ इस टाइप का Show होगा। अब आपको Passenger Details बटन पर क्लिक करना है। फिर एक Pop-up show होगा I Agree पर क्लिक करें। उसके बाद फिर से एक पॉपअप शो होगा Ok पर click करें।
![]() |
Tatkal Ticket Booking Timing |
स्टेप-6 यहां पर पैसेंजर Details ऑलरेडी हमने मास्टर लिस्ट में ऐड किया हुआ है। उस पर टिक करके Select Passenger ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगर आपने पहले से Passenger का Details Add नहीं किया है तो यहां पर Add New के आप्शन पर क्लिक करके यात्रा करने वाले व्यक्ति का डिटेल्स इंटर कर सकते हैं।
अगर Master List यहां पर शो नहीं कर रहा है तो यहां पर Add Existing का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करेंगे तो सभी Master List Show हो जायेगा।
उसके बाद Passenger Mobile Number इंटर करें मतलब जो व्यक्ति यात्रा करेंगा उसका मोबाइल नंबर इंटर करें। फिर Other Preference का ऑप्शन मिलेगा इसमें Consider For Auto Upgradation सेलेक्ट करें।
फिर Payment Mode सेलेक्ट करें। अगर आप BHIM/UPI से पेमेंट करना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट करें। उसके बाद Bottom में Review Journey Details आप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-7 फिर यहां पर सभी Details शो हो जायेगा और नीचे एक Capta मिलेगा उसे ध्यान से इंटर करें। उसके बाद सबसे नीचें टोटल कितना पैसा पेमेंट करना पड़ेगा वह शो होगा और राइट साइड में Proceed to Pay आप्शन पर क्लिक करें।
अगर आप Google Pay,Phone Pay, Paytm या Bhim App यूज करते हैं और उससे पेमेंट करना चाहते हैं तो यहां पर आप BHIM/UPI option को select करें फिर सबसे नीचे Pay के आप्शन पर क्लिक करें।
अगर आप पेटीएम ऐप यूज करते हैं तो पेटीएम का मोबाइल नंबर एंटर करें। फिर उस पर एक ओटीपी जाएगा उसे एंटर करें। उसके बाद आप यहां से Paytm App में जो भी बैंक अकाउंट लिंक है, उससे पेमेंट कर सकते हैं।
नीचे Other Payment Options मिलेगा यहां पर आप गूगल पे,फोन पे, पेटीएम या भीम ऐप जो भी यूज करते हैं उसका UPI ID इंटर करके Pay आप्शन पर Click करेंगे तो उस एप्लिकेशन पर एक मैसेज जायेगा जिसपर क्लिक करके Payment कर सकते हैं।
ध्यान दें:-4 यहां पर आपको कई Payment Methods मिल जाएगा। टिकट बुक करने से पहले ट्राई करके देंख सकते है। उसके बाद जो भी आपको सही और फास्ट लगे उसी Mehtod से आप पेमेंट कर सकते हैं।
क्योंकि Tatkal Ticket में यह भी बहुत मायने रखता है जो जल्दी पेमेंट करता है उसका Confirm Ticket बुक हो जाता है बाकी लोगो का Waiting में रहता है।
तत्काल टिकट में "Jo Pahle Aaya Vo Pahle Paaya" यहीं Rule काम करता है।
स्टेप-8 टिकट बुक होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर या ईमेल आईडी पर मैसेज आयेगा जिसमें एक PNR नंबर दिया रहता है। इसी से आप अपना Train Status चेक कर सकते हैं।
टिकट बुक होने के बाद आप IRCTC वेबसाइट पर Login करके अपना टिकट Pdf Format में डाउनलोड कर सकते हैं और उसका साइबर कैफे पर जाकर प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं या आप उस Pdf को अपने मोबाइल में भी रख सकते हैं और Train में उसे TTE को दिखा सकते हैं कोई भी Problem नहीं होंगा।
तत्काल टिकट से रिलेटेड कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां:-
नोट:-1 Confirm Tatkal Ticket पर Refund नहीं मिलता है। हालांकि तत्काल टिकट वेटिंग में है और आप यात्रा नहीं करना चाहते है तो उसे वापस कर सकते हैं। इसके लिए 60 रुपयें चार्ज काटा जायेगा उसके बाद बाकी पैसा मिल जायेगा।
नोट:-2 काफी लोगों का यह सवाल रहता है? For Example मुझे वाराणसी से मुंबई जाना है तो क्या मैं दिल्ली से Tatkal Ticket ले सकता हुं इसका जवाब है- हां बिल्कुल आप कहीं से भी टिकट लें इससे फर्क नहीं पड़ता बस यात्रा करते टाइम आपके पास टिकट होगा चाहिए।
नोट:-3 जरूरी नहीं कि आप जिस स्टेशन से यात्रा कर रहे है उसी स्टेशन के काउंटर पर जाकर टिकट ले। आप किसी भी स्टेशन के काउंटर पर जाकर टिकट ले सकते हैं कोई फर्क नहीं पड़ता। सिर्फ यात्रा के दौरान आपके पास टिकट और एक आईडी जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड, वोटर आईडी होना चाहिए।
नोट:-4 तत्काल टिकट मिलने का टाइम या बुक करने का टाइम ऑनलाइन और रेलवे स्टेशन के काउंटर पर दोनों सेम होता है। यानि कि Sleeper के लिए 1 दिंन पहले 11 बजे से और AC के लिए 10 बजे से Online और Ticket Counter दोनों का टाइम एक ही है।
नोट:-5 तत्काल टिकट ऑनलाइन सही रहता है या Ticket Counter वाला इसके लिए कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। कभी-कभी काउंटर पर लाइन लगाने वाले लोगों को 4-5 लोगों को Confirm Ticket मिलता है बाकी लोगो को Waiting Ticket ही मिलता है।
नोट:-6 तत्काल टिकट के लिए "जो पहले आया वह पहले पाया" यहीं नियम करता है। फिर चाहे Online टिकट बुक करें या Ticket Counter से लें।
नोट:-7 रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से लिया गया तत्काल वेटिंग टिकट से आप यात्रा कर सकते हैं लेकिन सीट नहीं मिलेगी।
नोट:-8 तत्काल टिकट आपने ऑनलाइन बुक किया है या रेलवे काउंटर से लिया है। अगर वह कंफर्म हो गया है। उसके बाद आप उसे कैंसिल करते हैं तो आपको एक भी पैसा रिटर्न नहीं मिलता है। यह रेलवे का Rule है इसे आपको ध्यान देना है।
नोट:-9 अगर आपने ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक किया है और वह कंफर्म नहीं हुआ है वेटिंग में है तो वह टिकट Automatic कैंसिल हो जायेगा और कुछ दिनों के बाद 60 रूपये Charge काटकर आपके बैंक अकाउंट में पैसा भेज दिया जाता है।
नोट:-10 तत्काल टिकट आपका कंफर्म हो चुका है, लेकिन आपने गलती से ट्रेन मिस कर दिया। फिर उसे आप कैंसिल करते हैं तो एक भी पैसा नहीं मिलता है।
नोट:-11 ऑनलाइन तत्काल टिकट आपने बुक किया है और वह अभी Waiting में है तो उसे आप खुद से Cancel करते हैं तो 60 रुपयें चार्ज काटकर बाकी का पैसा वापस रिटर्न हो जाएगा। अगर वेटिंग टिकट ऑटोमेटिक कैंसिल होता है, फिर भी ₹60 चार्ज काटकर बाकी का पैसा Refund होता है।
नोट:-12 अगर आप Tatkal Ticket रेलवे काउंटर से लेते हैं जो कि Waiting में है Confirm नहीं हुआ है और उसे आप Train आने से पहले रिटर्न करतें हैं तो ऐसे में 60 रूपये Charge काटकर बाकी पैसा वापस कर दिया जायेगा।
नोट:-13 आईआरसीटीसी एप से आपने तत्काल टिकट बुक किया है तो उसे Download करके अपने मोबाइल में रख लेना है प्रिंट आउट नहीं निकलवाते है तो भी चलेगा जब भी ट्रेन में TTE मांगे तो अपने मोबाइल में उसे दिखा सकते हैं,कोई प्रॉब्लम नहीं होगा।
नोट:-14 तत्काल टिकट 1 दिन पहले मिलता है लेकिन मान लेते हैं इमरजेंसी में आज ही आपको कहीं पर जाना है तो ऐसे में आप यात्रा कर सकते हैं।
लेकिन आपने रेलवे का नियम ब्रेक किया है। बिना टिकट का यात्रा कर रहे हैं तो ऐसे में आपको सीट भी नहीं मिलता है और TTE मिलने पर वह आपसे टिकट का पैसा लेता है। इसके अलावा कुछ एक्स्ट्रा पैसा लिया जाता है। जुर्माना के तौर पर अगर आप नहीं देते हैं तो वह पुलिस के हवाले कर सकता है।
तत्काल टिकट न मिलने पर ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो जुर्माना देने के लिए एक्स्ट्रा पैसा जरूर लेकर जायें।
नोट-15 इसी प्रकार से कोई भी आपका डाउट एंड क्वेश्चन हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं उसका रिप्लाई आपको मिल जायेगा।
Conclusion:- इस आर्टिकल में हमने Tatkal Ticket के बारें मे बताया है। अगर इसे आप ध्यान से पढ़ते हैं और समझते हैं तो यकिनन Tatkal Ticket Se Related कोई भी Doubt एंड Questions नहीं रह जायेगा।
तत्काल टिकट कहां पर मिलता है और तत्काल टिकट कितने बजे मिलता है। Online Tatkal Ticket Kaise Book Kare रेलवे टिकट काउंटर से तत्काल टिकट कब मिलता है।
तत्काल टिकट से यात्रा कर सकते हैं या नहीं। Tatkal Ticket Cancel Kaise Kare टिकट काउंटर पर तत्काल टिकट वापस करने पर कितना पैसा Refund मिलता है। बिना टिकट के यात्रा कर सकते हैं या नहीं इन सभी के बारें में हमने बताया है।