Type Here to Get Search Results !

बिना Mobile Number के WhatsApp कैसे चलाये- हिंदी में

0

Bina Mobile Number WhatsApp Kaise Chalaye
Bina Mobile Number WhatsApp Kaise Chalaye

आज मैं आपको बताऊंगा बिना मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप कैसे चलाएं। बहुत से ऐसे लोग हैं जो किसी भी कारण से बिना मोबाइल नंबर के WhatsApp यूज करना चाहते हैं।

कुछ लोगों के पास सिम नहीं रहता है और वे व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं ‌लेकिन WhatsApp पर बिना मोबाइल नंबर के आप अकाउंट नहीं बना सकते हैं। 

लेकिन अब आपको परेशान होने कि जरुरत नहीं है क्योंकि यहां पर जो तरीका मैं आपको बताने वाला हूं इससे आप Without Mobile Number के व्हाट्सएप यूज कर सकते हैं।

कुछ लोगों के पास एक व्हाट्सएप अकाउंट रहता है और वह अपने मोबाइल में दूसरा व्हाट्सएप यूज़ करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उनके पास मोबाइल नंबर नहीं रहता है।

लेकिन आज मैं आपको जो तरीका बता रहा हूं यहां से आप कोई भी मोबाइल नंबर लेकर व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर यूज कर सकते हैं।

यह तरीका Follow करके सिर्फ व्हाट्सएप नहीं बल्कि कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहां पर भी मोबाइल नंबर की जरूरत होती है, वहां पर आप इंटर करके अकाउंट बना सकते हैं।

Without Mobile Number WhatsApp Kaise Chalaye

यहां पर मैं आपको जो तरीका बता रहा हुं उसे Follow करके आप बिना अपने Mobile Number का इस्तेमाल किये व्हाट्सएप चला सकते है और इससे आप किसी को भी Message भेजेंगे तो कोई भी व्यक्ति यह पता नहीं कर पायेगा की वो मैसेज कौन कर रहा है।

इसके अलावा अगर कोई भी truecaller पर search करता है तो वहा पर भी आपका कोई भी Details शो नहीं होगा और इससे आप अपने किसी भी दोस्त के साथ चैट भी कर सकते है।

बिना मोबाइल नंबर के WhatsApp कैसे चलाये-

प्ले स्टोर पर ऐसे ढेर सारी एप्लीकेशन मौजूद है जो किसी भी कंट्री का थर्ड पार्टी नंबर देते है। उनका यूज़ करके आप व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर चला सकते हैं कोई भी Problem नहीं होगा।

यहां पर मैं आपको एक एप्लीकेशन के बारे में बता रहा हूं। इसका यूज करके आप व्हाट्सएप पर बिना अपना मोबाइल नंबर यूज किये WhatsApp अकाउंट बना सकते हैं।

Bina Mobile Number Ke WhatsApp Account Kaise Banaye

•  सबसे पहले Playstore पर जायें और वहां से Tex Now या 2nd line सर्च करके एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।

•  एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें। फिर Sign up का ऑप्शन आयेगा यहां पर आपको एक ईमेल आईडी और पासवर्ड इंटर करके signup कर लेना है।

•  उसके बाद कुछ Permission मांगेंगा उसे Allow कर देना है तभी इस एप्लिकेशन के द्वारा OTP आपको मिल पायेगा।

•  उसके बाद यह एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा और यहां पर आपको ढेर सारे मोबाइल नंबर अलग Country का देखने को मिलेगा। यहां से आप कोई भी मोबाइल नंबर कॉपी करके अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन में इंटर करके अकाउंट बना सकते हैं।

इस प्रकार से यहां पर आप मोबाइल नंबर लेकर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बना सकते हैं और ओटीपी भी इस एप्प के थ्रू आपको मिल जायेंगा।

नोट:- ‌अगर आप इस तरह से मोबाइल नंबर यूज़ करके WhatsApp अकाउंट बनाकर यूज करते हैं तो इससे आपको बहुत सारे फ़ायदे हो सकते है कोई भी आपका Personal मोबाइल नंबर जान नहीं पायेगा लेकिन मेरा सुझाव है इसके माध्यम से Secret मैसेज शेयर न करें। क्योंकि इसमें आपका मैसेज Secure है इस बात कि कोई गारंटी नहीं है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ