Type Here to Get Search Results !

Amazon Prime Video फ्री में कैसे देखें- Amazon Prime Video Free Subscription

0

Amazon Prime Video Free Subscription
Amazon Prime Video Free Subscription

आज मैं आपको बताने वाला हूं Amazon Prime Video Free Subscription Kaise Le इसके- साथ हम एमेजॉन प्राइम विडियो ऐप के बारे में भी बात करेंगे। अगर आप जानना चाहते हैं Amazon Prime Video Free Me Kaise Dekhe तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

अमेजॉन प्राइम वीडियो क्या है?

सबसे पहले हम बात करते हैं What is Amazon Prime Video? आप जानते होंगे अमेजॉन अमेरिका का कंपनी है जिन्होंने भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट लांच किया। जहां से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। उसके बाद उन्होंने अमेजॉन प्राइम वीडियो एप का लांच किया।

अमेजॉन प्राइम वीडियो Amazon का ही एक Official ऐप है जिसे आप प्लेस्टोर से इंस्टाल कर सकते हैं। यह एक OTT Platform है यानी कि इस ऐप पर मूवी, वेब सीरीज,टीवी शो, सीरियल यह सभी देखनों को मिलता है।

अमेजॉन प्राइम वीडियो सेम Netflix,Disney Hotstar,Zee5 ऐप जैसी सर्विस देता है लेकिन Amazon Prime Video एप्प में कुछ Extra Features देखने को मिलता है जैसे कि अलग-अलग Language में इसपर आप मूवी देंख सकते हैं। 

ऐसे ही कुछ फिचर्स है इसमें जिससे आजकल Amazon Prime Video नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, Zee5 से ज्यादा पापूलर हो रहा है। और अमेजॉन अपने इस प्लेटफार्म का प्रचार भी काफी ज्यादा करता है। इसके अलावा नए मूवीज ज्यादातर इसी प्लेटफार्म पर देखने को मिलता हैं। 

अब आप जान चुके हैं Amazon Prime Video Kya Hai तो चलिए अब आपको बताते हैं What is OTT Platform? क्योंकि जब तक इसे आप नहीं समझेंगे तब तक आप Amazon Prime Video का काम नहीं समझ पायेंगे।

ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या है?

ओटीटी का फुल फॉर्म होता है Over The Top इसका मतलब इसमें आप डिजिटली इंटरनेट पर कहीं पर रहकर कभी भी मीडिया से रिलेटेड कंटेंट देख सकते हैं। इसके लिए आपके पास सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

और प्लेटफॉर्म उस स्थान को कहते हैं जहां पर कोई भी कॉन्टेक्ट या सर्विस प्रोवाइड की जा रही है जिसे हम देखने के लिए या यूज करने के लिए जाते हैं।

ऐसे कई OTT Platform है जो मिडिया से रिलेटेड कंटेंट जैसे- मूवी,वेब सीरीज, टीवी सीरियल ऑनलाइन देखने के लिए प्रोवाइड करते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल में इनका ऐप Playstore से install करना पड़ेगा और Subscription लेंना पड़ेगा।

आजकल वेब सीरीज टीवी सीरियल से भी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है जिसके वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म आजकल लोंग ज्यादा यूज कर रहे हैं। क्योंकि ज्यादातर वेब सीरीज किसी OTT Platform पर ही रिलीज किया जाता है। 

इसके अलावा जो भी मूवी है जैसे कि हम अपने बॉलीवुड मूवी के बारे में बात करें तो जो भी नया मूवी रिलीज होता है उसे सबसे पहले सिनेमाघर में चलाया जाता है। उसके बाद उस मूवी को किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाता है। 

ऐसे बहुत से लोग हैं जो सिनेमा हाल में मूवी देखने के लिए नहीं जाते हैं। कुछ दिनों बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी रिलीज होने के बाद लोग यहां से अपने मोबाइल में देखते हैं।

अब आप जान चुके हैं OTT Platform Kya Hota Hai और Amazon Prime Video Kya Hai इनके बारे में Short में जानकारी दिया है तो चलिए अब हम अपने मेन टॉपिक पर आते हैं Amazon Prime Video Subscription फ्री में कैसे लें।

अमेजॉन प्राइम वीडियो फ्री में कैसे देखें?

अगर आप Amazon Prime Video फ्री में देखना चाहते हैं तो इसके लिए यहां पर मैं आपको दो तरीका बता रहा हूं जिससे आप आसानी से अमेजॉन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन फ्री में यूज कर सकते हैं।

(1) Amazon ऐप से Prime Video Subscription Free में ऐसे लें

स्टेप-1  अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपके मोबाइल में अमेजॉन एप्लीकेशन होगा इसे ओपन करें। 

अगर आपके मोबाइल में अमेजॉन एप्लीकेशन नहीं है तो प्ले स्टोर से इसे इंस्टॉल करें फिर अपना मोबाइल नंबर इंटर करके अकाउंट बना लें उसके बाद Amazon App ओपन करें।

अमेजॉन एप ओपन करने के बाद Top Left Sides में Prime का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।

स्टेप-2  उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें Choose Your Prime Plan का आप्शन मिलेगा। यहां पर 1 month के लिए, 3 moths के लिए और 1 साल के लिए कितना Charge है वह सभी शो हो जायेगा और जो भी आप लेना चाहें सेलेक्ट करके पेमेंट कर सकते हैं। 

अगर आप अमेजॉन प्राइम का प्लान लेते हैं तो अमेजॉन प्राइम वीडियो फ्री में देखने के साथ-साथ आपको और भी ढे़र सारे बेनिफिट मिलता है जैसे Free Fast Delivery, Free Prime Music और Prime Reading जो कि नीचे Details में बताया गया हैं।

स्टेप-3  हमें यहां पर फ्री में Prime Video देखना है तो इसके लिए यही पर Try Prime Free का ऑप्शन मिलेगा इसे सेलेक्ट करें। उसके बाद Start Your 30 days Free trial पर क्लिक करें।

स्टेप-4  उसके बाद अगला पेज ओपन होगा जिसमें payment method add करने के लिए बोला जायेगा। यहां पर आपको Add debit/Credit/ATM card सेलेक्ट करके अपने Debit Card का Details इंटर करना है उसके बाद Add Your Card पर Click करें। उसके बाद Address इंटर करने के लिए बोला जायेगा उसे Inter करके Continue बटन पर क्लिक करें।

यहां पर डेबिट कार्ड का Details ऐड करने के लिए इसलिए बोला जाता है। जिससे कि Amazon Prime Video Free Trial के बाद अगर आप Subscription लेंना चाहें तो आसानी से पेमेंट कर सकें। 

अगर आपने पहले से अमेजॉन ऐप पर शॉपिंग करते टाइम या अकाउंट बनाते टाइम कोई भी डेबिट कार्ड का details और Address add किया है तो उसे सेलेक्ट करें।

स्टेप-5  उसके बाद डेबिट कार्ड का CVV नंबर इंटर करने के लिए बोला जायेगा उसे इंटर करके Continue बटन पर क्लिक करें। फिर आप के बैंक से जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उसपर एक ओटीपी जाएगा उसे इंटर करके Make Payment पर क्लिक करें। यहां पर आपके बैंक अकाउंट से ₹2 काटा जाता है जो कि 30 दिनों के बाद वापस रिफंड हो जाता है।

स्टेप-6  उसके बाद आप रीडायरेक्ट हो जाएंगे एक पेज पर जिसमें एक मैसेज शो होगा।

थैंक यू आपने अमेजॉन प्राइम का 30 days का Free trial साइनअप कर लिया है। आगे लिखा रहेगा 30 दिनों के बाद आपको Subscription का पेमेंट करना पड़ेगा।

अब Scroll down करेंगे तो यहां पर Watch Prime Video का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें। उसके बाद आप अमेजॉन प्राइम वीडियो के वेबसाइट या एप्लीकेशन पर पहुंचेंगे जहां से आप कोई भी मूवी या वेब सीरीज फ्री में देख सकते हैं।

30 दिनों के बाद अमेजॉन प्राइम फ्री ट्रायल कैंसिल कर देना है जिसके बाद आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा। इस तरह से आप फ्री में अमेजॉन प्राइम वीडियो देख सकते हैं।

(2) Airtel Thanks ऐप से Amazon Prime Video Subscription Free में ऐसे लें

अगर आपके पास एयरटेल का सिम है और आप अपने सिम में हर महीने रिचार्ज करवाते हैं तो यहां पर मैं आपको एक तरीका बताता हूं जिससे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो फ्री में देख सकते हैं।

एयरटेल सिम में एक महिने का रिचार्ज आता है जिसमें आपको Daily 1GB Data,100SMS Daily और Unlimited Calls For 28 days के लिए दिया जाता है। इसके साथ-साथ 30days के लिए Amazon Prime Free Video या Free HelloTunes,Free Wynk का ऑफर दिया जाता है।

आपको रिचार्ज करते टाइम देख लेना है जिसमें अमेजॉन प्राइम वीडियो फ्री ट्रायल For 30 Days के लिए रहे उसी प्लान का रिचार्ज करना है और इस रिचार्ज में Amazon Prime Video Free देखने के लिए Extra पैसा नहीं लिया जाता है।

Airtel Amazon Prime Video Free Subscription
Airtel Amazon Prime Video Free Subscription

अगर आपने पहले से Amazon Prime Video Mobile Edition Subscription वाला रिचार्ज करवाया है तो उसे Activate कैसे करें। इसके लिए नीचें बताए गए Steps को फॉलो करें।

Step-1. अगर आपके पास एयरटेल का सिम कार्ड है तो आपके मोबाइल में Airtel Thanks ऐप होगा इसे ओपन करें। अगर आपके मोबाइल में नहीं है तो फिर इसे आप Playstore से install कर सकते हैं।

Step-2. ऐप ओपन करने के बाद Airtel Thanks का एक आप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें। उसके बाद Enjoy Your Rewards आप्शन में Mobile Edition Free Trial शो होगा। उसके नीचे Activate का ऑप्शन मिलेगा इसपर Click करें।

Step-3. उसके बाद फिर से Bottom में Activate Now का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें। उसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और Password इंटर करके Sign-in करना पड़ेगा। 

Step-4. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसे इंटर करें। उसके बाद एक मैसेज शो करेंगा Congratulations Your Prime Video Mobile Edition Subscription is now Active यानि कि आपका सब्सक्रिप्शन Activate हो गया है और अब आप Amazon Prime Video Free में देंख सकते हैं। 

इस प्रकार से आप एयरटेल सिम से अमेजॉन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन फ्री में एक्टिवेट करके Amazon Prime Video Free में देख सकते हैं।

Conclusion:- आज के इस आर्टिकल में मैंने बताया है Amazon Prime Subscription Free Me Kaise Lete hain इसके साथ-साथ OTT Platform क्या होता है और अमेजॉन प्राइम वीडियो क्या है? इसके बारें में भी शॉर्ट में जानकारी दिया गया है।

अगर आप अमेजॉन प्राइम वीडियो फ्री में देखना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए Helpful साबित होगा। इसमें मैंने Amazon Prime Free Trial Kaise Le इसके लिए दों तरीका बताया है और अगर आपके पास एयरटेल का सिम है तो Airtel यूजर Amazon Prime सब्सक्रिप्शन फ्री में कैसे एक्टिवेट करेंगे इसके बारे में भी जानकारी दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ