Type Here to Get Search Results !

फेसबुक में Send Friends Request Cancel कैसे करें

0

Facebook Par Friend Request Cancel Kaise Kare
Facebook Par Friend Request Cancel Kaise Kare 

आज मैं आपको बताऊंगा Facebook Par Friend Request Cancel Kaise Kare फेसबुक हम सभी लोग यूज़ करते हैं और हम लोग अपने जाने-माने लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। 

उनमें से बहुत से लोग आपका Friend Request Accept करते हैं और कुछ यूजर ऐसे भी होते हैं जो आपका फ्रेंड रिक्वेस्ट Accept नहीं करते हैं जिससे वह हमारा Friend Request काफी टाइम से Pending में ही रहता है।

ऐसे में अगर आप अपनी सभी Pending Friend Request को हटाने के लिए सोच रहे हैं तो इसके लिए नीचें कुछ Steps बताया जा रहा है जिसे Follow करके आप सभी भेजे गए मित्र अनुरोध को हटा सकते हैं पूरी जानकारी के लिए ये पोस्ट अंत तक ध्यान से पढे।

अगर आप फेसबुक पर भेजी गई Friend Request को रिमूव करना चाहते हैं तो आज मैं आपको Facebook Friend Request Cancel Kaise Kare इसी के बारे में बताऊंगा।

Facebook Me Send Friends Request Remove Kaise Kare

स्टेप्स-1. सबसे पहले Facebook ऐप ओपन करे।

स्टेप्स-2. इसके बाद टॉप राइट साइड मे Home के बगल में Friends के आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप्स-3. अब यहां पर आपको Friends Request का Option मिलेगा इसमें जितने भी लोग आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें है वह यहां पर शो होगा Confirm बटन पर क्लिक करके Accept कर सकते हैं।

स्टेप्स-4. उसके बाद यहीं पर Right Side में See All का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें। इसमे आप खुद को मिली हुई फ्रेंड रिक्वेस्ट को देख सकते हैं यहां टॉप राइट कॉर्नर में 3 horizontal dot ... इसपर क्लिक करें।

स्टेप्स-5. उसके बाद बॉटम साइड से एक पॉपअप ओपन होगा उसमे View Sent Request ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप्स-6. इसके बाद अगला इंटरफ़ेस ओपन होगा जिसमें आप अपने सभी भेजें गये Friend Request को देख सकते हैं और जिस Request को हटाना है वहां पर Cancel बटन मिलेगा उस पर क्लिक करके भेजें गये फ्रेंड रिक्वेस्ट रिमूव कर सकते हैं।

Facebook All Friend Request Cancel
Facebook All Friend Request Cancel 

यहां पर आपने जितने भी लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था वह सभी ओपन हो जायेगा और अब आप यहां पर एक-एक करके All Friend Request Cancel कर सकते हैं।

आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Facebook Me Sent Friend Request Cancel Kaise Kare मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे फेसबुक मे फ्रेंड रिक्वेस्ट जो हमने भेजा था, उसे Cancel कैसे करते हैं। अगर यह जानकारी आपको मददगार लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ