![]() |
Ek Mobile Me Do Instagram Kaise Chalaye |
आज मैं आपको बताने वाला हूं एक मोबाइल में दो इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं। एक ही इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में आप दो या दो से अधिक अकाउंट बना सकते हैं।
बहुत से ऐसे लोग हैं जो Instagram पर Multiple अकाउंट बनाकर यूज करना चाहते हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर एक से अधिक अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
एक मोबाइल में दो इंस्टाग्राम कैसे चलाएं?
अगर आप एक मोबाइल में दो इंस्टाग्राम एप्लीकेशन और अलग-अलग अकाउंट बनाकर यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए आप एक Instagram और दूसरा Instagram Lite एप्लीकेशन प्ले स्टोर से इंस्टाल करके यूज कर सकते हैं।
एक इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट कैसे बनाएं
अगर आप 1 Instagram पर 2 या उससे अधिक अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए नीचें बताए गए Steps को फॉलो करें।
अगर Instagram पर आपका एक अकाउंट पहले से बना है और दूसरा अकाउंट बनाकर यूज करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।
Step-1 सबसे पहले Instagram एप्प ओपन करें।
Step-2 अगर आपका पहले से एक अकाउंट बना है तो यहां bottom में राइट साइड में Profile Picture शो होगा उसपर क्लिक करें।
Step-3 अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन हो जायेगा। उसके बाद Top में उस Instagram अकाउंट का यूजरनेम Show होगा उसके बगल में एक ऐरो जैसा आइकन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
Step-4 फिर Bottom में Add Account का ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक करें।
Step-5 अब अगर आपके पास दुसरा अकाउंट नहीं है तो यहां पर Create New Account पर क्लिक करके नया Account बना सकते हैं।
अगर आपके पास पहले से अकाउंट है तो यहां पर आप Log In to Existing Account पर Click करें। फिर Bottom में Switch Account के आप्शन पर क्लिक करें।
Step-6 अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा यहां पर आप अपने दुसरे अकाउंट का Datails इंटर करके Login कर सकते हैं।
यहां पर दो Box मिलेगा जिसमें पहले वाले बॉक्स में अपने उस Instagram अकाउंट का मोबाइल नंबर, Username या ईमेल आईडी इन तीनों मे से कोई एक इंटर करना है जिस भी इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन करना चाहते हैं।
फिर उसका पासवर्ड इंटर करके Login बटन पर क्लिक करें और आपका दुसरा Instagram अकाउंट लॉगिन हो जायेगा।
![]() |
Ek Mobile Me Do Instagram Account Kaise Banaye |
अगर आप फिर से कोई तीसरा अकाउंट लॉगिन करके चलाना चाहते हैं या अपना पहला वाला अकाउंट फिर से ओपन करना चाहते हैं तो फिर से इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें और अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके अपना अकाउंट ओपन करें।
अब फिर से अपने यूजरनेम के बगल में एरो जैसा आइकन पर क्लिक करें। उसके बाद Bottom में आपका पहला वाला अकाउंट दिखेगा उसे सेलेक्ट करें और वह अकाउंट फिर से लॉगिन हो जायेगा।
अगर आप फिर से कोई तीसरा अकाउंट लॉगिन करना चाहते हैं तो आपको फिर से यहीं स्टेप्स फॉलो करना है।
इस प्रकार से आप एक इंस्टाग्राम एप्लीकेशन पर ढेर सारे अकाउंट Login कर सकते हैं और एक अकाउंट को Switch करके दुसरा Account यूज कर सकते हैं।
इस पोस्ट में मैंने बताया 1 Instagram Par 2 Account Kaise Chalaye एक ही इंस्टाग्राम एप्लीकेशन पर आप ढ़ेर सारे अकाउंट बना सकते हैं या लॉगिन कर सकते हैं और फिर एक अकाउंट को Switch करके दुसरे अकाउंट को चला सकते हैं इन सभी के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है।