![]() |
Instagram Story Kaise Download Kare |
अगर आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हैं और उस Stories को म्यूजिक के साथ अपने गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आज मैं आपको बताऊंगा Instagram Stories Kaise Download Kare Without App बिना किसी एप्लिकेशन कि सहायता से इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं।
इस पोस्ट मे मैं आपको जो Method बताऊंगा इससे किसी का भी इंस्टाग्राम स्टोरिज गाने के साथ अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
Instagram Story Kaise Download Karen
अगर आप किसी का Instagram स्टोरी डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए दो Method है।
1st Method- प्लेस्टोर पर Instagram स्टोरी डाउनलोड करने के लिए ढेर सारी एप्लीकेशन मौजूद हैं। इनमे से किसी भी एक को डाउनलोड करके किसी भी Instagram Story को अपने फोन में आसानी से डाउनलोड करके रख सकते हैं।
2nd Method- क्रोम ब्राउजर पर इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के लिए कई वेबसाइट है जहां से आप किसी भी Instagram Story Ko Download कर सकते हैं बिना किसी एप्लिकेशन के।
इंस्टाग्राम story कैसे डाउनलोड करें
यहां पर आपको इस आर्टिकल मे instagram story kaise download karen music ke sath इसके लिए दोनों तरीका बताया जा रहा है, जो भी आपको सही लगे उस Method से किसी का Instagram Story डाउनलोड कर सकते हैं।
Instagram Story Kaise Download Karen App
प्लेस्टोर पर सर्च करेंगे Instagram Video Download तो वहां पर आपके सामने ढ़ेर सारे एप्प शो होंगे उनमें से किसी भी एप्लिकेशन को Install कर सकते हैं।
वैसे एक ऐप का लिंक नीचे दिया गया है आप चाहें तो Download Button पर क्लिक करके डायरेक्ट उस एप्लिकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं। उसके बाद नीचे बताए गये स्टेप्स को फॉलो करें।
Steps-1 एप Install करने के बाद ओपन करें। फिर Continue बटन पर क्लीक करें। अब आपके सामने कुछ Hints शो होगा किस तरह से इस App के थ्रू इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं।
Steps-2 अब नीचें Got it का ऑप्शन मिलेगा इसपर click kare फिर यह एप्लीकेशन ओपन हो जायेगा।
Steps-3 अब जिस भी स्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे Instagram ऐप पर ओपन करें और शेयर बटन पर क्लिक करके उस स्टोरी या विडिओ का लिंक कॉपी कर ले।
उसके बाद यह Application ओपन करें इसमें सामने ही Paste link का ऑप्शन आयेगा वहां पर उस स्टोरी का लिंक पेस्ट करके डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
इसके अलावा इंस्टाग्राम ऐप में जिस भी Stories को Download karna चाहते हैं उस Story के share बटन पर Click करने के बाद IG Downloader का एप्लिकेशन दिखेगा उसपर क्लिक करके डायरेक्ट उस Story को डाउनलोड कर सकते हैं।
How To Download Instagram Stories with Music Without App
बिना किसी एप्लीकेशन के सहायता से भी Instagram स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर उस स्टोरी का लिंक कॉपी करना है, जिसे आप अपने गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं।
उसके बाद अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें। फिर सर्च बार में Igram लिखकर search करें।
पहले नंबर पर वेबसाइट मिल जाएगा। उसे ओपन करें फिर Paste link का Option मिलेगा यहां पर उस Story का Link Paste करके डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। उसके बाद वह स्टोरी गैलरी में डाउनलोड हो जाएगा।
![]() |
Instagram Story Download |
इस पोस्ट में मैंने Instagram Story Download करने के लिए दो तरीका बताया है। पहला ऐप के थ्रू और दूसरा बिना किसी एप्लीकेशन की सहायता से भी कोई भी Instagram Stories अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।