![]() |
WhatsApp Online Offline Settings |
आज मैं आपको बताऊंगा WhatsApp Par Online Hote hue bhi offline kaise dikhe व्हाट्सएप हम सभी लोग यूज करते हैं और कुछ लोग काफी समय तक Whatsapp पर Online भी रहते हैं।
ऐसे में अगर आप चाहते हैं, मैं व्हाट्सएप पर ऑनलाइन रहूं। लेकिन किसी को पता ना चले। मैं Online हूं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है।
Online Hote Hue Bhi Offline Kaise Dikhe
बहुत से ऐसे लोग हैं जो जानना चाहते हैं, मैं व्हाट्सएप पर ऑनलाइन रहूं। लेकिन मेरे व्हाट्सएप कांटेक्ट में जितने भी लोग हैं, उनको पता ना चले कि मैं इस टाइम ऑनलाइन हूं, अगर इन्ही में से आप भी एक है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
व्हाट्सएप पर ऐसा कोई फीचर्स नहीं है जिससे आप अपना ऑनलाइन स्टेटस हाइड कर सके। हालांकि अपना Last Seen हाइड कर सकते हैं।
इससे WhatsApp पर आप कब किस टाइम पर व्हाट्सएप पर ऑनलाइन आये थे यह आपके Whatsapp Contact में किसी को पता नहीं चलेगा।
अगर आप चाहते हैं मैं WhatsApp पर Online रहूं लेकिन मेरा Online Status किसी को शो ना हो तो इसके लिए Gb WhatsApp डाउनलोड करना पड़ेगा यह Same व्हाट्सएप एप कि तरह है इसमें कुछ Extra Features भी मिल जाते हैं।
GB WhatsApp कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में Already मैंने बताया है हमारे वेबसाइट पर आर्टिकल मिल जायेगी।
इसपर अकाउंट बनाने के बाद आप व्हाट्सएप पर Online रहते हैं फिर भी आपके WhatsApp Contacts में जितने भी लोग हैं, किसी को पता नहीं चलेगा आप ऑनलाइन है।
WhatsApp Par Online Na Dikhe इसके लिए अगर आप किसी Third party app का यूज नहीं करना चाहते हैं तो आप अपने WhatsApp एप्लीकेशन में ही अपना Last Seen छुपा सकते हैं।
WhatsApp par Apna Last Seen Kaise Hide Kare
इसके लिए नीचें बताए गए Steps को Follow करें।
स्टेप-1 सबसे पहले Whatsapp ओपन करें।
स्टेप-2 अब Top में ⋮ इसपर क्लिक करें।
स्टेप-3 फिर Settings आप्शन पर Click करें।
स्टेप-4 फिर Account आप्शन पर Click करें।
स्टेप-5 उसके बाद Privacy Option पर क्लिक करें। उसके बाद सबसे पहले नंबर पर Last Seen का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
अब आपके सामने तीन options शो होगा Everyone,My Contacts और Nobody यहां पर आपको Nobody सेलेक्ट करके बैंक आना है और आपका Last Seen Hide हो जायेगा।
![]() |
WhatsApp Last Seen Hide |
अगर यहां पर my contacts सेलेक्ट करते हैं तो सिर्फ आपके WhatsApp कॉन्टैक्ट के लोग ही लास्ट सीन देख सकते हैं।
अगर यहां पर Everyone सेलेक्ट करते हैं तो सभी लोग आपका WhatsApp Online Status Last Seen देख सकते हैं।
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया WhatsApp पर Online Hote हुए भी Offline दिख सकते हैं और अगर आप WhatsApp एप में Apna Last Seen हाइड करना चाहते हैं तो इसके बारे में भी मैंने बताया है।