![]() |
Kisi ka whatsapp online kaise dekhe |
व्हाट्सएप हम सभी लोग चलाते हैं और ऐसे मे हम लोग कभी कभी यह जानना चाहते हैं हमारे Whatsapp मे कौन-कौन ऑनलाइन है कैसे देखें।
जैसा कि आप जानते हैं फेसबुक,इंस्टाग्राम पर जितने भी लोग ऑनलाइन रहते हैं वहां पर एक green dot निशान शो होता है जिससे हम आसानी से पता कर सकते हैं इसटाइम Kaun kaun ऑनलाइन है।
लेकिन ऐसा कोई Features व्हाट्सएप पर नहीं दिया गया है जिसे आप पता कर सके हमारे व्हाट्सएप Contacts मे कौन-कौन ऑनलाइन है?
Kisi ka whatsapp online kaise dekhe
अगर आप देखना चाहते हैं हमारे व्हाट्सएप पर कौन-कौन ऑनलाइन है तो इसके लिए दो तरीका है।
पहला तरीका है- इसके लिए प्ले स्टोर पर और क्रोम ब्राउज़र पर ढ़ेर सारे एप्लीकेशन मौजूद हैं जिससे आप पता कर सकते है व्हाट्सएप पर कौन-कौन ऑनलाइन है?
दुसरा तरीका है- बिना किसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल किए ही आप व्हाट्सएप में देख सकते हैं Kon Kon ऑनलाइन है।
इसके लिए आपको उस Contacts के Conversation को ओपन करना पड़ेगा जिसे आप देखना चाहते हैं WhatsApp Par Online Hai Ya Nahi इसके लिए नीचे बताए गये Steps को Follow करें।
किसी का व्हाट्सएप ऑनलाइन कैसे देखें
WhatsApp पर कौन आनलाईन है यह देखने के लिए Playstore पर बहोत से एप्प मौजूद हैं। इसके अलावा एक Gb WhatsApp एप है जो व्हाट्सएप का कॉपी है हालांकि यह प्लेस्टोर पर मौजूद नहीं है इसे Chrome Browser से डाउनलोड करना पड़ेगा।
इसे आप सेम WhatsApp कि तरह यूज कर सकते हैं और इसमें आपके WhatsApp में जितने भी लोग Online रहेंगे उन सभी के Profile पर एक ग्रीन कलर का डॉट शो होगा और राइट साइड में Online लिखा आयेगा इसके अलावा यह एप जितने भी लोग आनलाईन आते हैं यह आपको नोटिफीकेशन के थ्रू भी बताएगा।
अगर आप GB WhatsApp डाउनलोड करना चाहते है तो नीचें Download Button पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल मे डाउनलोड करके Install करने के बाद युज कर सकते हैं।
लेकिन आज का हमारा टॉपिक है Without App व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कैसे देखें तो इसके लिए नीचें बतायें गये Steps को फॉलो किजीए।
स्टेप्स-1 WhatsApp ओपन करें।
स्टेप्स-2 Chats के आप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप्स-3 उस conversation पर click करें जिसे देखना चाहते हैं Online है या नहीं।
स्टेप्स-4 यहां पर आपको उसका आनलाईन Status देखने को मिल जायेगा।
![]() |
WhatsApp par koi online hai kaise pata kare |
अगर वह व्हाट्सएप पर ऑनलाइन है तो वहां पर Online शो होगा। अगर वह Online नहीं है तो WhatsApp पर कब वह आनलाईन था वह Time यानि Last Seen Show होगा।
कुछ लोग अपना ऑनलाइन स्टेटस हाइड करके रखते हैं। अगर किसी ने हाइड करके रखा है तो वहां पर कुछ भी शो नहीं होगा फिर आप इस method से Koi online hai ya nahi यह आप नहीं देख सकते हैं।
वैसे अगर आपके WhatsApp me ढेंर सारे Contacts Number है तो इस प्रकार से हर किसी का कांटेक्ट ओपन करके online hai ya nahi यह देखना मुश्किल है तो ऐसे में आप Gb WhatsApp का यूज कर सकते हैं।
WhatsApp par koi online hai kaise pata kare इसके लिए मैंने आपको दो तरीका बताया है। कोई भी doubt Questions हो तो कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।