Type Here to Get Search Results !

यूट्यूब वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें Without App

0

YouTube Video Download
YouTube Video Download

आज मैं आपको बताऊंगा Youtube Video Gallery Me Kaise Download Kare यूट्यूब पर हम वीडियो देखते हैं और कभी कभी हम किसी भी Video को डाउनलोड करके अपने गैलरी में सेव करके रखना चाहते हैं।

आपको पता होगा Youtube ऐप को ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से वीडियो एक्सेस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, गैलरी में सहेजने के लिए नहीं। Youtube पर Online विडिओ देख सकते हैं और उसे डाउनलोड करके Offline भी देख सकते हैं।

लेकिन यूट्यूब पर जो भी विडिओ आप डाउनलोड करते है वह यूट्यूब ऐप में हीं रहता है वह आपके गैलरी में सेव नहीं होता हैं।

अगर आप यूट्यूब वीडियो को अपने फोन में डाउनलोड करके रखना चाहते हैं तो इसके लिए दो तरीका है।

पहला तरीका है- थर्ड पार्टी एप के थ्रू YouTube video को अपने Gallery में Download कर सकते हैं। 

क्रोम ब्राउजर पर और प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत से एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से Youtube Video Ko Gallery में डाउनलोड करके रख सकते हैं। 

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप vidmate या Videoder एप का उपयोग कर सकते हैं। यह आपके youtube वीडियो को गैलरी में सहेज लेगा। इसमें उस वीडियो पर जाएं जिसे आप अपने एसडी कार्ड में सहेजना चाहते हैं। 

वीडियो के नीचे डाउनलोड बटन पर टैप करें, या वीडियो के मेनू से डाउनलोड करें चुनें। एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद यह आपके गैलरी में भी शो होगा।

दुसरा तरीका है- बिना किसी एप्लीकेशन की सहायता से यूट्यूब वीडियो को अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।

क्रोम ब्राउजर पर ऐसे कई वेबसाइट मिल जाएंगे जहां पर आप जिस भी Youtube विडिओ को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस विडियो का लिंक कॉपी करके वहां पर पेस्ट करेंगे तो वहां पर एक डाउनलोड बटन मिलेगा उस पर क्लिक करने पर वह Video गैलेरी मे डाउनलोड हो जायेगा।

Bina App Ke Youtube Video Kaise Download Kare

अगर आप बिना किसी ऐप के यूट्यूब वीडियो अपने गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचें बतायें गये स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप्स-1  सबसे पहले यूट्यूब पर वह वीडियो ओपन करें जिसे आप अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं।

स्टेप्स-2  उसके बाद उस विडियो के नीचे एक शेयर का बटन मिलेगा। उस पर क्लिक करके उस वीडियो का लिंक कॉपी करें।

स्टेप्स-3  फिर Chrome Browser ओपन करें और सर्च बार में Savefrom डॉट नेट लिखकर इंटर करें।

स्टेप्स-4  पहले नंबर पर जो वेबसाइट मिलेगा उस पर क्लिक करें। उसके बाद वहां पर लिंक Paste करने का ऑप्शन आएगा। लिंक पेस्ट करने के बाद Download बटन‌ पर क्लिक करें। फिर यह वीडियो डाउनलोड होने लगेगा कम्पलीट Download होने के बाद यह गैलरी में सेव हो जाएगा।

Youtube Video Download Kaise Kare
Youtube Video Download Kaise Kare 

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Youtube Video Download Kaise Kare यूट्यूब वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें इसके लिए मैंने दो तरीका बताया है पहला एप्लीकेशन के थ्रू और दुसरा बिना किसी एप्प के फिर भी कोई डाउट एंड क्वेश्चन हों तो Commments करके पूछ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ