Type Here to Get Search Results !

अगर आप बार-बार जरूरी अकाउंट के Password भूल जाते हैं, तो गूगल से ऐसे पता लगायें

0

How to Save Password in Google Chrome
How to Save Password in Google Chrome

अगर आप Password रख के भूल जाते है कि आपने किस Account का क्या पासवर्ड रखा था तो आज मै आपको एक सेटिंग्स बता रहा हूं जिसके बाद आपकी पासवर्ड याद रखने की Problem दूर हो जाएगी।

हम सभी अपने मोबाइल में Chrome Browser पर बहुत से वेबसाइट को ओपन करते हैं और कुछ ऐसे Website होते हैं जिसे यूज करने के लिए या उस वेबसाइट से कुछ डाउनलोड करने के लिए उसपर हमें अकाउंट बनाना पड़ता है जिसमें ईमेल आईडी और एक पासवर्ड Create करना पड़ता है और यह Password हम नोट करके नहीं रखते है जिसके वजह से हम इसे भूल जाते हैं।

बाद में फिर कभी हम उसी वेबसाइट से कुछ Download करने के लिए ओपन करते हैं तो फिर से उसी Email id और Password को इंटर करके Login करने कि जरूरत पड़ती है लेकिन अधिकतम लोग इस टाइप से बनायें गये पासवर्ड को ना ही नोट करके रखते हैं और ना ही याद रखते हैं क्योंकि ऐसे हम ढ़ेर सारे Website पर Password बनातें हैं तो सभी को याद करना मुश्किल है।

अगर आपके साथ भी कुछ इस तरह का Problem आ रहा है कई बेवसाइट Chrome Browser पर ओपन करते हैं और Password बनाते हैं फिर बाद में भूल जाते है तो अब आपको परेशान होने कि जरुरत नहीं है क्योंकि आज मैं आपको एक तरीका बताऊंगा जिससे आप किसी भी वेबसाइट पर बनायें गयें Password को बड़ी आसानी से Find कर सकते हैं।

पासवर्ड भूल गए Chrome Browser से ऐसे पता करें

अगर आप Chrome Browser यूज करते हैं तो यहां पर आपका गूगल अकाउंट क्रोम ब्राउजर पर लॉगिन होंगा और Google Chrome पर Save Passwords का ऑप्शन मिलता है जिसे Enable करने के बाद सभी अकाउंट पर दियें गयें Password यह ट्रेक करता है जो यहीं पर आपको देखने मिल जायेगा।

अगर आपके गूगल क्रोम में Save Passwords का ऑप्शन पहले से Enable नहीं है तो इसे कैसे इनेबल करेंगे? और अगर आपके मोबाइल में पहले On हैं तो अपने किसी भी अकाउंट का पासवर्ड कैसे देंखे इसके बारे में नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Chrome Browser से अपने किसी भी अकाउंट का पासवर्ड कैसे पता करें

स्टेप-1  इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें। 

स्टेप-2  अब टॉप राइट कॉर्नर में तीन डॉट्स पर क्लिक करें। उसके बाद Settings के आप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप-3  अब आपको Passwords का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें। उसके बाद पहले ही नंबर पर Save Passwords का Option मिलेगा अगर यह आपके मोबाइल में On नहीं है तो इसे ऑन कर देना है।

अगर यह feature पहले से ही Enable है तो Scroll करके नीचें आयें यहां पर आप जितने भी वेबसाइट पर अकाउंट बनायें होंगे वह सभी Website यहां पर देखने को मिल जायेगा और उस अकाउंट का ईमेल आईडी और पासवर्ड देखने को मिल जायेगा। यहां पर Password हाइड रहता है इसे देखने के लिए आई(आंख) वाले आइकन पर टैप करें उसके बाद Password शो हो जायेगा।

अगर आपके मोबाइल में कोई भी लॉक नहीं लगा है तो यहां पर पासवर्ड Show नहीं होगा इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Lock लगाना है। पैटर्न या Pin Lock आप कोई सा भी लॉक लगा सकते हैं।

इसी प्रकार से यहां पर आप जिस भी वेबसाइट का पासवर्ड देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे तो Password देखनें को मिल जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ