![]() |
Youtube Se Paise Kaise Kamaye |
आजकल लोग Online पैसे कमानें के तरीकें ढूंढ रहे हैं और लोग Online Paid Servey, Affiliate Marketing, Blogging, YouTube, Freelancing और कई तरीकों से महिनें का 50 हजार रुपए तक भी कमा रहे हैं। लेकिन इनमें से सबसे अच्छा है ब्लॉगिंग और यूट्यूब जिससे मैं खुद पैसा कमा रहा हूं।
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं इसके बारें में अगले पोस्ट में मैंने आपको बताया था लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं अगर आप YouTube से पैसे कैसे कमाएं इसके बारें में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें क्योंकि यहां पर मैंने आपको Youtube Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में Datails में बताया है।
यूट्यूब पर अच्छे से काम करके इन्हें अपना कैरियर बना सकते हैं। अपने भारत में हीं ऐसे बहुत से लोग है जो Blogging और Youtube से करोड़पति बन चुके हैं और इससे आपको पैसे भी मिलेंगे और नाम भी मिलेगा।
क्योंकि YouTubers भारत में Blogging से ज्यादा प्रसिद्ध हैं। जैसे गौरव चौधरी (Technical Guruji), बीबी की वाइन(BB Ki Vines),गरीब बोई(garib boi) और विजय रिया व्लॉग्स( vijay riya vlogs) कैरिमिनाटी (carryminati) इन लोगों में से कुछ लोगों का नाम आपने सुना होगा और कुछ लोग अभी Viral हुयें है Youtube पर बाकि आप चाहें तो चेकआउट कर सकते हैं।
यूट्यूब Online पैसे कमाने के सभी तरीकों से बेहतर है। यूट्यूब से Online आप कम दिनों में पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं और यही ब्लॉग्गिंग के बारे में बात कर तो आपको Domain Name और Web Hosting के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। और अगर आप Blogger पर अपना Website बनाते हैं तो वहां पर भी आपको Domain Name खरीदना पड़ता है।
और उसपर आप Continue काम करते हैं तो फिर बहुत दिनों के बाद आपका Website Rank होता है उसके बाद ही आपका Blog सक्सेसफुल होता है जिसमें काफी समय लगता है। वहीं, YouTube में ऐसा नहीं होता है, अगर आप अच्छे से विडिओ बनाते और लोग उसे पसन्द करते हैं तो आप कुछ ही महीनों में एक Successful YouTuber बन जायेंगे और फिर यूट्यूब से अच्छी Income भी होने लगेगी।
यूट्यूब के लिए आपके पास Gmail Account, Smartphone और Internet Connection होना चाहिए। जो कि आपके पास Already होगा। इसके अलावा अगर आपके पास 2000 रुपयें तक Budget है तो आप एक अच्छा Mic और Tripod ले सकते हैं। अन्यथा आप अपने मोबाइल से ही शुरुवात कर सकते हैं।
यूट्यूब से पैसें कमानें के 3 बेहतरीन तरीके
दोस्तों अगर आप एक Successful यूट्यूबर बन जाते हैं तो आप सिर्फ Google AdSense से ही नहीं बल्कि और भी अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
आज यूट्यूब विडियो देखने वाला सबसे बड़ा Platform है इसलिए कई बिजनेस और Digital marketing कंपनियों ने यूट्यूब पर खुद को Promot करना शुरू कर दिया है। और इससे बहुत सारे YouTubers को फायदा होता है। इस वजह से मैं आपको यहां पर और भी कई तरीकों से यूट्यूब से Paise कमाने के Methods के बारे में बताता हूं।
1- Google AdSense
गूगल एडसेंस YouTube से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। आप अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार Quality वीडियो डालकर। यूट्यूब चैनल को Monetize करके Google AdSense को अपने यूट्यूब चैनल में Add कर सकते हैं। उसके बाद आप जब भी कोई वीडियो Upload करेंगे तो उसपर Ads परचार आयेगा जिससे आपकी Earning होगी।
जितने अधिक लोग आपके विज्ञापन देखेंगे, आपका उतना ही ज्यादा Earning होगी। डेली आपके Youtube Channel से कितना कमाईं हो रहा है यह आप Yt Studio Application में देख सकते हैं फिर 1 महिनें के बाद Total Income गूगल एडसेंस में Add हो जायेगा। यहीं से आपके बैंक अकाउंट में पैसा भेज दिया जायेगा। आज भारत में लोग Google Adsense से लाखों रुपये Monthly कमा रहे हैं। जिसमें गौरव चौधरी और अमित मिश्रा का नाम शामिल है।
2- Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केट आजकल पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका बन गया है। यहां पर लोग अपने WhatsApp, Instagram, Facebook, Telegram Channel और YouTube पर Affiliate Market को प्रमोट करके पैसा कमा रहे हैं।
Affiliate से पैसे कमाने के लिए आपको किसी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ना होगा जैसे कि Amazon या Flipkart ज्वाइन करने के बाद आपको उनके दिए गए Affiliate Products का Link अपने YouTube पर डालना होगा।
मतलब आपको उस एफिलिएट प्रोडक्ट से related एक YouTube video बनाना है और उसे अपने Youtube चैनल पर अपलोड करना है। इसके साथ ही उस Affiliate Products का Link Description में देना है।
जब भी कोई विडिओ देखने वाला इस लिंक पर क्लिक करके इस Product को खरीदेगा, तो आपको Paise मिलता है। और इसी प्रकार से आप Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते हैं।
3- Sponsership
जब आपका यूट्यूब चैनल YouTube प्लेटफॉर्म पर Popular और Successful हो जाता है। फिर कई Company और Digital marketing के लोग आपके YouTube चैनल पर Sponser वीडियो अपलोड करने के लिए आपसे Contact करते हैं ताकि वे आपके स्पॉन्सर वीडियो के जरिए अपनी कंपनी के Products को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें और बेच सकें।
इसके लिए, आपको सही Sponsers का सेलेक्ट करना होगा और उनके Product को अपने YouTube चैनल पर वीडियो में Add करना होगा।
इसके अलावा आप उस Sponsor Product पर एक पुरा Details में वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं इसके बदले वह कम्पनी आपको पैसे देता है। यानी अगर कोई आपसे किसी Mobile का वीडियो बनाने के लिए कहता है तो आप उस मोबाइल का Review करके स्पोंसर्ड वीडियो बना सकते हैं।
यूट्यूब पर काम करने के फायदे
अगर आप इन तीनों तरीके को ठीक से समझ लेते हैं तो आपके लिए YouTube ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है और आपने यह भी देखा होगा कि अपने India में लोग पढ़ने के बजाय Vide देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
इसी लिए आज Bollywood कामयाब हो गया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि अब हम ऑनलाइन यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए। जब आप यूट्यूब पर काम करना शुरू करते हैं तो आपको कोई भी महंगी चीज लेंने की जरूरत नहीं होती है। एक Gmail Id, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन को छोड़कर। यह YouTube से Online पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है।
और जब आपका यूट्यूब चैनल Rank करने लगता है तो अधिक Viewers आते हैं और अधिक लोग आपके चैनल को Subscribe करते हैं और आपके विडिओ पर गूगल ऐडसेंस के द्वारा ऐड चलता है जिससे आपकी YouTube से Earning होती है।
यदि आप Online पैसे कमानें के अन्य तरीकों की तुलना करते हैं, तो आपको Youtube से बहुत जल्दी सफलता मिल सकती है। जैसे गौरव चौधरी (Technical Guruji) और संदीप माहेश्वरी(Sandeep Maheshwari)। यूट्यूब के माध्यम से आप बहोत कम समय में पापुलर हो सकतें हैं।
और आपको बहुत सारे sponsorships मिलने लगते हैं। जिससे आप एक वीडियो के ऊपर मैन्युअल रूप से उनके विज्ञापन दिखायेंगे, तो उसके बदले वह कुछ पैसा देते हैं। इस तरह आप अपने यूट्यूब चैनल से अधिक पैसा कमा लेंगे।
और आप अपने Youtube Channel के वीडियो पर Affiliate Marketing लिंक लगा सकते हैं। आप Amazon और Flipkart जैसी कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर फ्री में Affiliate Program Account बनाकर किसी भी Products का Links जनरेट करके अपने विडिओ के Description Box में दे सकते हैं। उसके बाद उस लिंक पर क्लिक करके किसी भी प्रोडक्ट को Buy करते हैं तो उसका कुछ कमीशन आपको मिलता है।
यूट्यूब पर काम करने के लिए बेहतरीन टिप्स
1. सबसे पहले आप पता करें आपका किस चीज में इंटरेस्ट है और उसी से रिलेटेड अपने चैनल का नाम रखे और विडिओ बनायें, जिससे लोग आसानी से आपका यूट्यूब चैनल का नाम याद रख सके।
2. हमेशा अपने यूट्यूब चैनल पर दुसरे से अलग और Interesting वीडियो अपलोड करने कि कोशिश करें।
3. जब भी आप अपने यूट्यूब चैनल पर कोई भी वीडियो अपलोड करते हैं। साथ ही Social Media वेबसाइटों में वीडियो शेयर करना शुरू कर दें।
4. अपने यूट्यूब चैनल के कैटेगरी से रिलेटेड जो भी Recently News आयें उसके बारे में विडिओ बनाने कि कोशिश करें।
जैसे कि मान लेते हैं आपका Movie Review चैनल है तो जो भी नया मूवी रिलीज हो रही है उसके बारे में वीडियो बनायें। जिससे आपकी विडिओ जल्दी Rank करेंगी।
5. पता करे आपके केटेगरी से रिलेटेड किस टॉपिक के बारे में लोग सर्च कर रहे हैं या जानना चाहते हैं उसके बारे में Video बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करें।
बहुत से लोग यूट्यूब चैनल स्टार्ट करते हैं, लेकिन छोड़ देते हैं रीजन यहीं रहता है वह किसी का YouTube Channel देखकर वीडियो बनाना शुरू करते हैं, लेकिन उनका उसमें इंटरेस्ट नहीं रहता है। इसीलिए सबसे पहले पता करें आपका किस चीज में मन लगता है उसी केटेगरी से रिलेटेड चैनल बनायें और वीडियो बनाना स्टार्ट करें।
यहां पर मैं आपको कुछ category का नाम बता रहा हूं। इनमें से आपका जिसमें भी Interest है उसी कैटेगरी को चुनें। उसके बारे मे विडिओ बनायें और अपना यूट्यूब चैनल शुरू करें।
Tutorials
यह एक बहुत ही competitive category है। अधिक Youtubers इसी कैटेगरी पर काम कर रहे हैं। इस कैटेगरी में सिर्फ आपको ट्यूटोरियल वीडियो बनाकर अपलोड करना होता है।
यहां पर आप किसी भी चीज के बारे में ट्यूटोरियल वीडियो बना सकते हैं जैसे कि मान लेते हैं। आप लोगों को पढ़ाना पसंद करते है तो जिस Subject को आप लोगों को पढ़ाना पसंद करते है उसके बारे में Tutorial वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं।
इस कैटेगरी पर आप यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए,IAS कैसे बनें, पुलिस कैसे बनें, Army कैसे बनें, Government Update, सरकारी योजनाऐ इन सभी के बारे में वीडियो बना सकते हैं।
Reviews
आजकल Youtube में Gadget Review के कई चैनल हैं। और इसके साथ ही वह गूगल एडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग से भी अच्छी खासी कमाई कर रहे है।
इस Category में आपको Gadget या किसी चीज के Review करने होते हैं और उसे Youtube पर अपलोड करना होता है।
Pranks
आजकल सबसे पसंदीदा और सबसे लोकप्रिय Youtube Category में से एक है। क्योंकि अब लोग मूवी से ज्यादा इसी टाइप के विडिओ देखते हैं। इस कैटेगरी में काम करने के लिए आपको ढेर सारे Funny वीडियो बनाकर यूट्यूब पर Upload करने होंगे।
इस कैटेगरी से आप बहुत जल्द यूट्यूब पर Famous हो सकते हैं। क्योंकि लोग इस टाइप के विडिओ शेयर करना भी पसंद करते हैं।
Singers
बहुत से ऐसे गायक हैं जो बॉलीवुड गानों का रीमेक बनाते हैं और बहुत अच्छा गाते हैं और उन्हें YouTube पर अपलोड करते हैं। ऐसे बहुत से गायक है जो खुद से गाना गाकर उसे एडिट करके युटुब पर अपलोड करते हैं।
Cricket
अभी कुछ महीने पहले भारत के रमिज़ राजा (Ramiz Speaks) और आकाश चोपड़ा(Aakash Chopra) ने अपना खुद का YouTube चैनल खोला। और उनके YouTube channel पर अब तक काफी ज्यादा Subscribers आ चुके है.
अगर आप Cricket की जानकारी रखते हैं। और अगर आप इसमें माहिर हैं तो आप अपना खुद का क्रिकेट Youtube Channel भी बना सकते हैं।
Image Voice Over
इमेज वॉयस ओवर का नाम तो आपने सुना ही होगा। इसमें केवल आपको रोचक तथ्य, आश्चर्यजनक बातें, रोचक जानकारी और कोई भी मजेदार फोटो Copyright Free वेबसाइट से डाउनलोड करना होता है।
और उसके बाद उन सभी को एक Best Image Voice Over Video बनाकर अपनी आवाज देनी है। इसमें सिर्फ आपकी आवाज का इस्तेमाल होगा और आपको सिर्फ अपनी आवाज से यूजर्स को कहानी सुनानी है।
यूट्यूब से Blogging से जल्दी पैसा कमा सकते हैं
दोस्तों अगर हम ब्लॉगिंग की बात करें तो आपको Blogging शुरू करने के बाद 4 से 6 महीने तक लगातार अपना Blog Post लिखना और Publish करना होता है।
और उसके बाद आपको अपने वेबसाइट को Google Adsense approval के लिए भेजना पड़ता है। अगर सबकुछ सही है तो आपको Google से अप्रूवल मिल जाता है। उसके बाद में आपको पैसे मिलने लगते हैं।
लेकिन YouTube में अगर आपका Content लोग पसन्द करते हैं तो यहां पर आपको 1 या 2 महिनें में ही AdSense Approval मिल जाता है । यूट्यूब में Google Adsense Approval के बाद आपको पैसे मिलने शुरू हो जाते हैं।
Youtube पर Google AdSense Approval कैसे मिलता है
यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए यानि कि Google AdSense Approval लेनें के लिए YouTube ने कुछ कंडीशन रखा है।
इसके लिए आपके चैनल पर 1000 Subscribers होना चाहिए और आपके चैनल पर जो भी वीडियो अपलोड है, उन सभी का टोटल वॉच टाइम मिलाकर 4000 Hours होना चाहिए। यानी के लोगों ने आपके चैनल के वीडियो को 4000 घंटा तक देखा हो उसके बाद आपको ऐडसेंस अप्रूवल मिल जायेगा और आपका Youtube Channel Monetize हो जायेगा। उसके बाद आपके विडिओ पर जो परचार आता है उसी से आपकी अर्निंग होती है।
Conclusion-
अगर आपको लगता है कि मैं एक सिंगर हूं, तो आप Singer पर एक YouTube चैनल बना सकते हैं और अपने पसंदीदा गाने रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर Upload कर सकते हैं। और अगर आप कॉमेडी, Funny या एंटरटेनमेंट वीडियो बनाना चाहते हैं तो इस Category पर भी अपने दोस्तों के साथ वीडियो बना सकते हैं।
मेरा Personal राय यह है कि Youtube चैनल खोलने से पहले आपको खुद को जानना चाहिए और समझना चाहिए कि आप किस Category पर ज्यादा अच्छी तरह से खुद को Express करके वीडियो बना सकते हैं। अन्यथा अगर आप किसी भी Category पर विडिओ बनाना Start करते हैं तो हो सकता है आप कुछ ही दिनों में अपना Channel छोड़ दें। आपका जिस भी कैटेगरी में Interest है उसी पर विडिओ बनायें।
अगर यह मेरा आर्टिकल Youtube से पैसे कैसे कमाएं? पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। अगर आपको इससे जुड़ी कोई और जानकारी या परेशानी हो रही है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बता सकते हैं या आप हमें Instagram पर मैसेज करके पूछ सकते हैं।