![]() |
WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye |
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा WhatsApp Me Password Kaise Daale अगर आप व्हाट्सएप यूज करते हैं और वहां पर आपका कुछ Important Message पर्सनल Chats, कोई Documents, फोटो या विडिओ आपने किसी को शेयर किया है या किसी ने आपको भेजा है जिसे आप नहीं चाहते हैं कोई अनचाहा व्यक्ति देंखें या पढ़ें तो ऐसे में आप अपने WhatsApp पर Lock लगा सकते हैं।
व्हाट्सएप एप पर हमारा कुछ इंपोर्टेंट मैसेज,Chat या Documents रहता है और कई ऐसे प्राइवेट या पर्सनल मैसेज होते है जो हमारे Privacy के लिए खतरा बने रहते हैं।
लेकिन कभी-कभी हमें अपना मोबाइल किसी को देना पड़ जाता है या कोई व्यक्ति हमारा फोन मांगता है तो ऐसे में वह अनजान व्यक्ति आपका WhatsApp ओपन करके चैट, मैसेज, फोटो, विडिओ देख सकता है।
ऐसे में अगर आप नहीं चाहते हैं कोई भी व्यक्ति हमारे WhatsApp को ओपन करें तो इस Conditions में आप अपने व्हाट्सएप पर PIN Code, Pattern या Password Lock लॉक लगा सकते हैं।
व्हाट्सएप ऐप पर लॉक लगाने के लिए WhatsApp में कोई भी Feature नहीं दिया गया है हालिं में इसपर Two Step Verification का एक फीचर दिया गया है जिसके माध्यम से आप अपने व्हाट्सएप पर एक Pin Code Lock लगा सकते हैं। लेकिन यह Lock हमेशा काम नहीं करता है।
यहां पर मैं आपको WhatsApp Me Password Kaise Lagate Hain इसके लिए दो तरीका बताऊंगा जिससे आप अपने WhatsApp पर आसानी से Lock लगा सकते हैं। उसके बाद बिना आपके Permission के कोई भी व्यक्ति आपका WhatsApp ओपन नहीं कर पायेगा।
कुछ कंपनियों के मोबाइल में App Lock का एक सेटिंग दिया रहता है जिसके माध्यम से आप किसी भी एप्लीकेशन पर लॉक लगा सकते हैं। लेकिन अगर यह Setting आपके मोबाइल में नहीं हैं तो आप WhatsApp Par Lock Lagane Ke Liye किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाए बिना किसी एप्लीकेशन के
यहां पर मैं आपको बताने जा रहा हूं WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye Bina Kisi Application Ke इसके लिए App Lock का एक Setting लगभग सभी मोबाइल में दिया रहता है। अगर यह सेंटिंग आपके मोबाइल मे भी दिया गया है तो आप WhatsApp पर बिना किसी ऐप के लॉक लगा सकते हैं।
बिना किसी एप्लीकेशन के व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाए
स्टेप-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Settings ओपन करें।
स्टेप-2. अब Scroll Down करने पर Privacy का Option मिलेगा इसपर Click करें।
स्टेप-3. फिर App Lock का एक Feature मिलेगा इसपर Click करें। सबसे पहले इस फिचर को On करें।
स्टेप-4. फिर 6 अंको का प्राइवेसी पासवर्ड Set करने के लिए कहेगा यहां पर आपको 6 digit का Password Set कर लेना है।
स्टेप-5. अब यहां पर एक Security Question Select करके उसका Answer Inter करने के लिए बोला जायेगा। इसमें आप कोई भी Question सेलेक्ट करके उसका Answer दें सकते हैं।
अगर आप फिर कभी अपना प्राइवेसी पासवर्ड भूल जाते हैं तो यही Question आपसे पूछा जायेगा इसका Answer देकर अपना पासवर्ड फिर से Forgot कर सकते हैं।
स्टेप-6. Privacy Password सेट करने के बाद फिर से App Lock ऑप्शन पर click करें और इसे on करें।
अब आपके फोन में जितने भी एप्लीकेशन रहेंगे सभी यहां पर Show हो जायेगा और उसके बगल में Enable का ऑप्शन मिलेगा।
यहां पर आपको WhatsApp एप्प पर Lock लगाना है तो इसके लिए व्हाट्सएप एप्प को ढूंढकर उसे Enable कर दें उसके बाद वापस आये।
अब कोई भी WhatsApp एप्प ओपन करेंगा तो यह प्राइवेसी पासवर्ड (6 digit code) मांगा जायेगा जो अभी आपने सेट किया है उसके बाद ही WhatsApp Application ओपन होगा।
अगर आपको फिर कभी व्हाट्सएप का Lock हटाना है तो फिर से यहीं सेटिंग ओपन करके Privacy Password का ऑप्शन Disable कर दे।
यह तरीका फॉलो करके आप बिना किसी एप्लीकेशन की सहायता से अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर लॉक लगा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाएं?
अगर App Lock का ऑप्शन आपके मोबाइल में नहीं मिलता है तो WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करना पड़ेगा। ऐप का लिंक नीचे दिया गया है डाउनलोड बटन पर Click करके इसे आप Install कर सकते हैं।
व्हाट्सएप ऐप पर लॉक कैसे लगाएं?
इसके लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए Download Button पर क्लिक करके एप्प को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें। उसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1 सबसे पहले ऊपर दिए गए Download Button पर क्लिक करके एप्प को Install करें फिर ओपन करें।
Step-2 उसके बाद एक Pattern draw करने के लिए बोलेंगे यही पैटर्न आपके WhatsApp पर लॉक लगेगा तो आप अपने व्हाट्सएप पर जो भी पैटर्न लॉक लगाना चाहते हैं उसे ड्रॉ करें। फिर से Confirm करें।
Step-3 अब एक Security Question के रूप में what's your lucky number? पूछेगा जिसमें आप 1,2,3,4,5 या कोई सा भी नंबर इंटर कर सकते हैं।
अगर आप कभी अपना Pattern भूल जाते हैं तो यही Lucky Number इंटर करके अपना पैटर्न Reset कर सकते हैं।
इस App के थ्रू आप अपने मोबाइल के किसी भी एप्लिकेशन में Pattern Lock लगा सकते हैं।
Step-4 अब आपके मोबाइल में जितने भी Apps रहेंगे सभी Show हो जायेगा। यहां पर आपको WhatsApp एप्प सेलेक्ट करना है। अगर आप किसी और App पर भी Lock लगाना चाहते हैं तो उसे भी Select कर सकते हैं उसके बाद Bottom में One-Tap Lock आप्शन पर क्लिक करें।
Step-5 फिर यहां पर कुछ सेटिंग्स Allow करने के लिए बोलेंगा जिसे अपने मोबाइल के Settings में जाकर Enable कर देंना है।
उसके बाद आपके WhatsApp ऐप पर Pattern Lock लग जायेगा। अगर आप बाद में फिर कभी WhatsApp से लॉक हटाना चाहते हैं तो यह एप्लीकेश जो आपने इंस्टाल किया है उसे Open करें। फिर App Lock ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद आप जितने भी Apps पर लॉक लगायें रहेंगे वहीं सभी Show होगा। उसपर फिर से क्लिक करके Lock हटा सकते हैं।
इस ऐप के थ्रू आप अपने मोबाइल के किसी भी एप्लीकेशन पर लॉक आसानी से लगा सकते हैं और Lock हटा भी सकते हैं।
Conclusion:- इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है WhatsApp App Par Lock Kaise Lagaye इसके लिए मोबाइल में App Lock का सेटिंग रहता है। इसकी सहायता से आप अपने WhatsApp एप्प पर Lock लगा सकते हैं। अगर एप लॉक का Setting आपके मोबाईल में नहीं मिलता है तो इसके लिए मैंने एक App बताया है जिसके माध्यम से आप अपने WhatsApp एप्प पर Lock लगा सकते हैं।