![]() |
WhatsApp Status Download Kaise Kare |
आज मै आपको बताऊंगा WhatsApp Status Kaise Download Kare व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है और आजकल सभी एंड्राइड यूजर इस एप्लीकेशन को यूज करते हैं। व्हाट्सएप में एक Status लगाने का फिचर है जिसके माध्यम से हम अपने WhatsApp पर अपना फोटो, विडिओ अपलोड करते हैं।
इसके अलावा जितने भी लोग हमारे व्हाट्सएप कांटेक्ट में है, वह लोग भी अपने व्हाट्सएप पर कोई भी फोटो, विडिओ या Song स्टेटस के रूप मे लगाते हैं। कभी-कभी उनका Status हमें पसंद आ जाता है और हम उसे डाउनलोड करके अपने Gallery में रखना चाहते हैं।
लेकिन व्हाट्सएप पर ऐसा कोई भी Option नहीं दिया गया है जिससे आप किसी का स्टेटस डाउनलोड कर सकें। लेकिन आज मैं आपको एक तरीका बताऊंगा जिससे आप किसी का भी WhatsApp Status अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें बिना किसी एप्लीकेशन के
व्हाट्सएप पर किसी का स्टेटस डाउनलोड करने के लिए कोई भी फिचर नहीं दिया गया है। लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं Whatsapp Status Kaise Download Kare Bina Kisi Application Ke तो इसके लिए मैं आपको एक Setting बता रहा हूं जिसके माध्यम से किसी का भी WhatsApp Status डाउनलोड कर सकते हैं।
how to Download Whatsapp Status Without any Application
• सबसे पहले आप जिस भी WhatsApp Status को डाउनलोड करना चाहते हैं उस स्टेट्स को व्हाट्सएप पर एक बार देंख लें।
• उसके बाद अपने मोबाइल में File Manager या My Files का एप्लिकेशन होंगा इसे ओपन करें।
• अब Internal Storage या Phone Storage के आप्शन पर क्लिक करें।
• उसके बाद Top Right Side में 3 dot पर क्लिक करें। फिर Settings आप्शन पर क्लिक करें।
• उसके बाद यहां पर Display Hidden Files या Show hidden system files का ऑप्शन मिलेगा। यह पहले से Disable रहता है इस Option को Enable कर दें उसके बाद बैंक आयें।
• अब ऊपर एक Search का आइकन मिलेगा इसपर क्लिक करके (.Status) सर्च करें। फिर आपके सामने यह फोल्डर Show हो जायेगा इसपर Click करें।
• उसके बाद यहां पर जितने भी Status आपने WhatsApp पर देंखा है वह सभी स्टेट्स यहां पर देखने को मिल जायेगा।
• अब जिस भी Status को अपने गैलरी में सेव करना चाहते हैं उसपर Long Press करें। फिर Bottom में Move का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें। उसके बाद Internal Storage सेलेक्ट करके Move to Here आप्शन पर क्लिक करें।
अब यह Status आपके गैलरी में Save हो जायेगा। इस ट्रिक से आप यहां से कोई भी WhatsApp Status अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं और यह सेंटिंग सभी कम्पनियों के मोबाइल में मिल जाता है।
व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड ऐप
दोस्तों WhatsApp Status Download करने के लिये जो भी सेटिंग मैंने बताया है उससे आप आसानी से किसी का व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन अगर यह सेटिंग आपको नहीं मिलता है या ढूंढने में परेशानी हो रही है तो आप व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड के लिए एक एप इंस्टॉल कर सकते हैं।
WhatsApp Status Download App
व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर पर ढेर सारे ऐप मौजूद है। यहां पर मैंने एक App का लिंक दिया है Download Button पर क्लिक करके इसे आप इंस्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप में आपको हर तरह का ढेर सारा WhatsApp Status Video भी मिल जाएगा जिसे आप अपने व्हाट्सएप पर Status लगा सकते हैं।
स्टेप-1 ऐप को Install करने के बाद ओपन करें। अब आपके सामने एक हिंट शो होगा कि किस तरह आप इस App से व्हाट्सएप Status डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर आप Ok पर क्लिक करें।
स्टेप-2 उसके बाद Grant Permission पर क्लिक करें। फिर Use this Folder आप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-3 अब जिस भी व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे सबसे पहले WhatsApp पर देंखें।
स्टेप-4 फिर इस एप्लिकेशन को ओपन करें। इसमें वह Status देखने को मिल जायेगा और इसपर एक Download बटन मिलेगा इसपर क्लिक करके इस Status को अपने गैलरी में सेव कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप इस एप्लीकेशन के थ्रू किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें आपको ढ़ेर सारे व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो मिल जाएगा, जिसे आप अपने WhatsApp पर लगा सकते हैं।
Conclusion:- इस पोस्ट में मैंने आपको बताया बिना किसी एप्लिकेशन के व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें। जी हां यहां पर जो मैंने आपको Trick बताया है इससे आप Bina Kisi Application Ke WhatsApp Status Download कर सकते हैं। और यह सेंटिंग सभी मोबाइल में दिया रहता है आपको ढ़ूढ लेना है। अगर यह Option आपको नहीं मिलता है या ढूंढने में कोई Problem हो रही है तो WhatsApp Status Download करने के लिए आप एक ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं जिसका डाउनलोड लिंक ऊपर दिया गया है।