![]() |
Airtel Internet Not Working Problem Fix |
दोस्तों अगर आपके पास एयरटेल का सिम है और आपके फोन में इंटरनेट नहीं चल रहा है तो आज के इस पोस्ट में बताए गए सेटिंग्स को ध्यान से चेक करें। उसके बाद Airtel Sim Mein Internet Nahi Chal Raha Hai यह प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
हमारे पास कितना ही महंगा फोन क्यों ना हो लेकिन अगर हमारे मोबाइल में इंटरनेट नहीं चलता है तो हम काफी परेशान हो जाते हैं। अगर हम कोई विडिओ, मूवी बगैरा डाउनलोड करना चाहे तो इंटरनेट कनेक्शन Slow होने कि वजह से काफी टाइम लग जाता है।
इसके अलावा अगर हम कोई एप्लीकेशन Playstore से Install करना चाहते हैं तो उसे डाउनलोड होने में काफी समय लग जाता है और Internet Problem कि वजह से हमें आनलाईन गेम खेलनें में भी प्रॉब्लम होती है।
एयरटेल सिम में इंटरनेट ठीक से न चलने की वजह से हमें कई Problem का सामना करना पड़ जाता है और हमारा टाइम भी फालतू बर्बाद होता हैं।
मोबाइल में इंटरनेट स्पीड चेक करें
अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन प्रॉब्लम आ रहा है तो सबसे पहले यह जानना चाहिए आपके फोन में इंटरनेट कितनी स्पीड में चल रहा है। इससे अगर आप कुछ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं इसे डाउनलोड होने में कितना टाइम लगेगा।
कुछ मोबाइल में Internet Speed Check करने का सेटिंग दिया रहता है। लेकिन अगर आपके फोन में ऐसा कोई भी सेटिंग्स नहीं है तो आप प्ले स्टोर से Internet Speed Meter Lite सर्च करके एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
![]() |
Internet Speed Meter Lite |
इस एप्प को Install करने के बाद आपके फोन में इंटरनेट कितने स्पीड में चल रहा है, यह नोटिफिकेशन बार मे Show होगा।
इसके अलावा Chrome Browser पर Fast.com सर्च करके यह वेबसाइट ओपन करेंगे तो वहां पर भी आपके फोन मे इंटरनेट की स्पीड क्या है Show होगा और अगर आप कुछ डाउनलोड करते हैं या अपलोड करते हैं तो वह कितने Speed में Upload होगा यह सभी Datails यहां पर देखने को मिल जायेगा।
Airtel सिम में इंटरनेट नहीं चल रहा है तो यह सेटिंग्स करें
अगर आप भी Airtel Internet Connection Problem का सामना कर रहे हैं तो थोड़ा सा टाइम निकालकर नीचें बताए गये सेटिंग्स को जरूर करें उसके बाद आपके मोबाइल में Internet काफी Fast चलने लगेंगा।
फ्लाइट मोड ऑन और ऑफ करें-
अगर आपके एयरटेल सिम में इंटरनेट Work नहीं कर रहा है तो सबसे पहले आपको अपने फोन में Flight Mode या एरोप्लेन मोड का ऑप्शन होगा उसे ऑन करें फिर Off कर दें। उसके बाद फिर से चेक करें आपके मोबाइल में इंटरनेट चल रहा है या नहीं।
मोबाइल नेटवर्क सेटिंग चेक करें-
इसके लिए अपने मोबाइल के Settings में जाना है फिर Mobile Network का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें। यहां पर Preferred Network Type ऑप्शन पर क्लिक करें और 4G/3G/2G (Auto) सेलेक्ट करें। उसके बाद यहीं पर Access Point Names का Option मिलेगा इसपर क्लिक करें और फिर Top Right Side में 3 dot आइकन पर क्लिक करें। उसके बाद Reset Access Points पर क्लिक करें।
नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें-
अगर यह सभी सेटिंग करने के बाद भी आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन का प्रॉब्लम ठीक नहीं हुआ तो अब आपको Network Settings को रिसेट करना है।
इसके लिए अपने मोबाइल का सेटिंग्स ओपन करें फिर Scroll down करें यहां पर System Settings का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें। फिर सबसे नीचें Backup and Reset का Option मिलेगा इसपर क्लिक करें। अब Reset Phone पर Click करें। उसके बाद फिर से आपके सामने तींन आप्शन Show होगा यहां पर आपको Reset Network Settings पर क्लिक करना है।
यह सेंटिंग सभी फोन में रहता है आपको ढूंढ लेना है। नेटवर्क सेटिंग रिसेट करने पर आपके फोन में कुछ भी डिलीट नहीं होगा सिर्फ Network Settings Reset होगा।
मोबाइल रीस्टार्ट करें-
अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन कि प्रॉब्लम आ रही है तो अपने मोबाइल को रीस्टार्ट मारे। मोबाइल को Restart मारने से आपके फोन से कोई भी फोटो, विडिओ या एप्प डिलीट नहीं होता है तो बेझिझक होकर अपने मोबाइल को रीस्टार्ट कर दें।
Conclusion :- इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन कि Problem आ रही है Airtel सिम में इंटरनेट नहीं चल रहा है तो इसे कैसे ठीक करें। इसके लिए मैंने कुछ सेटिंग्स बताया है इसे करने के बाद आपके मोबाइल में इंटरनेट काफी फास्ट चलने लगेंगा। अगर फिर भी कोई प्रॉब्लम आता है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।