![]() |
पैसा भेजने से पहले Bank Details ऐसे चेक करें |
आजकल एंड्रॉयड फोन चलाने वाले ज्यादातर लोग अपने मोबाइल से ही पैसे लेने-देंन करते हैं और कई बार हमें किसी के बैंक अकाउंट में पैसा Transfer करना पड़ता है।
ऐसे में हम कई बार गलत बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर देते हैं लेकिन आज मैं आपको कुछ Steps बता रहा हूं जिसे फॉलो करके आप पैसे भेजने से पहले ही पूरी डिटेल्स Verify कर सकते हैं कि आप जिसे पैसा भेजना चाहते हैं उसी व्यक्ति के Bank Account मे पैसा जा रहा है या नहीं।
क्योंकि जब भी हम किसी के Bank Account मे पैसा भेज रहे होते हैं तो यह डाउट रहता है की बैंक डिटेल्स सही है या नहीं क्योंकि अगर गलत खाते में पैसा चला जाता है तो वह वापस भी नहीं मिलता है तो इसलिए Money Transfer करने से पहले Bank Details वेरिफाई करना बहुत ही जरूरी होता हैं।
अगर आप किसी के Bank Account में Money Transfer करना चाहते हैं और आप अकाउंट नंबर को लेकर श्योर नहीं हैं तो आप Bank Account Details Verify भी कर सकते हैं।
यहां पर मैं आपको जो तरीका बता रहा हूं, इससे आप आसानी से Verify कर सकते हैं कि आप जिस अकाउंट में पैसा भेज रहे हैं वो सही है या नहीं।
इसके लिए आपको कोई भी चार्ज देने कि जरुरत नहीं है फ्री में आप यूपीआई बेस्ड ऐप BHIM और Paytm कि मदद से वेरिफाई कर सकते हैं।
Paytm से Bank Details वेरिफाई करके सही बैंक खाते में पैसे ऐसे Transfer करें
• इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में पेटीएम एप्लीकेशन ओपन करें। अगर आपके फोन में Paytm Application नहीं है तो नीचें दियें गयें Download Button बटन पर क्लिक करके एप्प को इंस्टॉल करें।
• उसके बाद अपना मोबाइल नंबर इंटर करके बैंक अकाउंट लिंक करें और रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लें।
• अब आपको सबसे ऊपर Send Money में To Bank A/c का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें। फिर Enter Bank A/c Details सेलेक्ट करें।
• उसके बाद जिस बैंक में पैसा भेजना चाहते हैं सबसे पहले उस बैंक का नाम Select करें। फिर Bank Account Number इंटर करें। उसके बाद IFSC code इंटर करें। उसके बाद Proceed पर क्लिक करें।
• Proceed पर क्लिक करने के बाद Bank Verified Name यानि Account Holder's Name शो कर देगा जिससे यह वेरिफाई हो जायेगा कि सही व्यक्ति के खातें में पैसा जा रहा है।
BHIM एप्प से Bank Account वेरिफाई करके पैसे ऐसे भेंजे
स्टेप-1 सबसे पहले BHIM एप्लीकेशन ओपन करें अगर आपके मोबाइल में यह ऐप नहीं है तो इसे प्ले स्टोर से Install करके अपना बैंक डिटेल्स इंटर करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
स्टेप-2 अब आपको Send का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें। फिर A/C+IFSC का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
स्टेप-3 यहां पर सबसे पहले बैंक का नाम सेलेक्ट करें। उसके बाद IFSC code और Account Number इंटर करके Verify बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-4 उसके बाद उस बैंक डिटेल्स का अकाउंट होल्डर का नाम Show कर देगा जिससे यह Verify हो जायेगा कि जिसकें बैंक अकाउंट में आप पैसा भेजना चाहते हैं उसी के अकाउंट में पैसा जा रहा है और यही से आप Payment कर सकते हैं।