![]() |
Delete Photo Wapas Laye |
मोबाइल के Photos या Gallery एप्लीकेशन में हमारा सभी फोटो रहता है लेकिन कई बार गलती से कुछ Important फोटो जिसे हम डिलीट नहीं करना चाहते हैं फिर भी Delete हो जाता है।
इसके अलावा बहुत से लोगों के मोबाइल में Storage कम होने कि वजह से वह अपने गैलरी से कुछ फोटोज डिलीट कर देते हैं ताकी उनके फोन का स्टोरेज खाली रहे।
बाद में फिर कभी हमने जो फोटो डिलीट किया है उसकी जरूरत पड़ती है और कुछ लोगों से गलती से फोटो Delete हो जाता है।
लेकिन अब आपको परेशान होने कि जरुरत नहीं है क्योंकि आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप अपने गैलरी से डिलीट फोटो वापस ला सकते हैं।
Gallery Se Delete Photo Kaise Laye
• इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Gallery एप्लीकेशन ओपन करें।
• अब यहां पर आपके गैलेरी एप्प में जितने भी Pictures रहेगा वह सभी शो होगा यहां पर हमें अपना Delete फोटो वापस लाना है तो इसके लिए Right Sides में सबसे नीचें 3 Lines आइकन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
• उसके बाद Recycle bin का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
यहां पर आप अपने गैलरी से जितने भी फोटो डिलीट किये रहेंगे सभी शो हो जायेगा।
• अब जिस भी फोटो को अपने गैलरी में लाना चाहते हैं उसपर क्लिक करें। उसके बाद Buttom में Restore का आइकन मिलेगा उसपर क्लिक करें। फिर वह Photo वापस गैलरी में आ जायेगा इसी तरह से यहां पर जितने भी फोटो है उन सभी को रिकवर कर सकते हैं।
![]() |
Delete Photo Recovery |
Delete Photo Wapas
कुछ लोगों के मोबाइल में Recycle bin का ऑप्शन नहीं रहता है तो इसके लिए नीचें बताए गए Steps को फॉलो करें।
स्टेप-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Photos का एक एप्लीकेशन होगा जिसमें आपके फोन का सभी फोटो शो होता है इसे ओपन करें।
स्टेप-2 उसके बाद सबसे नीचें सेकेंड नंबर पर Albums का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
स्टेप-3 फिर स्क्रोल डाउन करके सबसे नीचें आयें यहां पर एक Recently Deleted का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
स्टेप-4 उसके बाद यहां पर आप अपने गैलरी से जितने भी फोटो डिलीट किए रहेंगे, वह सभी शो हो जाएगा।
स्टेप-5 अब जिस भी फोटो को वापस अपने गैलरी में लाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। फिर Bottom में रिस्टोर का आइकन मिलेगा इस पर क्लिक करें। उसके बाद वह फोटो आपके गैलरी में वापस Recover हो जाएगा।
इसी प्रकार से यहां पर आप जिस भी फोटो को वापस अपने गैलरी में लाना चाहे ला सकते हैं।
गैलरी में फोटो कैसे लाएं
अगर इस सेटिंग से डिलीट फोटो वापस रिकवर नहीं होता है तो प्ले स्टोर पर ऐसे ढेर सारे एप्लीकेशन है जिसे इंस्टॉल करके डिलीट फोटो वापस ला सकते है। एक एप्लीकेशन का लिंक नीचे दिया गया है इसे इंस्टाल कर सकते हैं।
Deleted Photo Recovery app
ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके एप्प को अपने मोबाइल में Download करें।
Install होने के बाद app को ओपन करे। उसके बाद जो भी परमिशन मांगे allow करे। फिर परचार आयेगा उसे skip करे उसके बाद Processing चलेगा और आपकी डिलीट Photo सामने शो होने लगेगी।
जिस Photo को recover करना है उसपर क्लिक करके Select करें उसके बाद नीचे Restore आप्शन पर click करें।
Restore पर Click करने पर आपके सामने लिखा आएगा – please check gallery फिर आपको back कर देना है और Photo आपके फोन के गैलरी मे save हो जाएगी।
इसी प्रकार से यहां पर आप एक-एक फोटो को सिलेक्ट करके या फिर एक साथ सभी को Select करके वापस अपने गैलरी में रिकवर कर सकते हैं।