![]() |
Delete Photo Wapas Laye |
हम सभी अपने फोन में फोटो सेव करके रखते है। लेकिन कभी-कभी हमारे फोन में स्टोरेज की कमी होने की वजह से हमें अपने मोबाइल से कुछ फोटोज डिलीट करना पड़ जाता है या कभी हमें लगता है इस फोटो की जरूरत नहीं है और हम उसे डिलीट कर देते हैं।
बाद में फिर कभी हमें उस फोटो की जरूरत पड़ती है और हम Deleted फोटो वापस लाना चाहते हैं जिसके बारे में आज मैं आपको बताऊंगा Delete Photo Wapas Kaise Laen अगर आपके मोबाइल से कोई भी इंपोर्टेंट फोटो डिलीट हो चुका है और उसे आप वापस लाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
डिलीट फोटो वापस कैसे लाए
मोबाइल से कोई भी फोटो डिलीट हो चुका है तो उसे वापस Recover करने के लिए दो तरीका है, पहला तरीका है। Without App हर कंपनियों के फोन में ऐसा कुछ सेटिंग दिया रहता है जिसके थ्रू आप एक Limited समय के अन्दर ही डिलीटेड फोटो रिकवरी कर सकते हैं।
दूसरा तरीका है Third Party App के थ्रू प्ले स्टोर पर ऐसे ढ़ेर सारे एप्लीकेशन है जिससे आप अपने मोबाइल से Deleted फोटो वापस ला सकते हैं।
यहां पर मैं आपको delete photo recovery करने के लिए दोनों तरीका बता रहा हूं आप इन दोनों Methods को Follow करके अपने मोबाइल से Delete फोटो वापस ला सकते हैं।
Delete Photo Kaise Nikale
ज्यादातर लोग अपने मोबाइल के गैलरी में ही फोटो सेव करके रखते है और वहीं से कोई भी फोटो Delete करते है। अगर आपने भी अपने मोबाइल के Gallery से फोटो डिलीट कर दिया है और अब आप उस फोटो को देखना चाहते हैं या Recover करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचें बताए गए Steps को फॉलो करें।
Gallery Se Delete Photo Wapas Kaise Laye
Step-1 इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में गैलरी या फोटोज ऐप ओपन करें।
Step-2 अब यहां पर आपको एक Albums या 3 horizontal line (≡) मिलेगा इस पर क्लिक करें।
Step-3 अब आपको यहां पर Recycle bin या Recently deleted का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
यहां पर आप जितने भी फोटो डिलीट किये रहेंगे वह सभी देखने को मिल जाएगा। अब आप जिस भी फोटो को वापस लाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। उसके बाद नीचे रिस्टोर का आइकन मिलेगा या ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। फिर वह फोटो गैलरी में वापस आ जायेगा।
गैलरी से फोटो डिलीट करने के बाद आप 30 Days के अन्दर ही Recycle bin से फोटो रिकवर कर सकते हैं अन्यथा यहां से भी परमानेंटली डिलीट हो जाएगा। फिर उस फोटो को रिकवर करने के लिए Third Party App कि जरूरत पड़ेगी।
Delete Photo Recovery App
मोबाइल में रेसिकिल बिन या Recently Deleted का ऑप्शन नहीं है तो Deleted Photo Recover करने के लिए एक अलग से एप्लिकेशन Install करना पड़ेगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है Download Button पर क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते हैं।
एप को इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें। उसके बाद जो भी Permission मांगे उसे Allow करें। उसके बाद आपके सामने ढ़ेर सारे एप्लीकेशन शो होगा और नीचे back का ऑप्शन मिलेगा इसपर Click करें।
फिर जो भी फोटो आपने डिलीट किया होगा या गलती से Delete हो गया है वह सभी यहां पर Recover हो जाएगा।
अब जिस भी Photo को आप वापस लाना चाहते हैं उसे Select करके नीचे Restore बटन पर क्लिक करें। उसके बाद वह फोटो गैलरी में वापस आ जायेगा। इसी प्रकार से सभी deleted photo वापस ला सकते हैं।
यहां पर मैंने आपको मोबाइल से डिलीट फोटो रिकवर करने के लिए दो तरीका बताया पहला है, विदाउट एप्प और दूसरा है एप्लीकेशन के थ्रू इन दोनों तरीकों को फॉलो करके आप अपने मोबाइल से डिलीट फोटो आसानी से वापस ला सकते हैं।