![]() |
Gallery App Par Lock Kaise Lagaye |
हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा अपने मोबाइल के गैलरी एप्लीकेशन पर लॉक कैसे लगाएं। हमारे मोबाइल के गैलरी ऐप में सभी फोटो सेव रहता है। इसके साथ-साथ हम अपने कुछ इंपोर्टेंट Documents का फोटो, स्क्रीनशॉट और विडिओ भी Gallery में सेव करके रखते हैं।
लेकिन कई बार हमें अपने मोबाइल को किसी को देना पड़ जाता है तो ऐसे में वह व्यक्ति हमारे गैलरी का फोटो,विडिओ देख सकता हैं लेकिन अगर आप नहीं चाहते हैं कोई भी हमारे Gallery एप्प का फोटो या विडिओ देखें तो इस Conditions में आप गैलरी एप्प पर Lock लगा सकते हैं।
फोन के Gallery एप्प पर लॉक लगानें के लिए Playstore पर ढे़र सारे एप्लीकेशन मौजूद है लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा बिना किसी एप्लिकेशन के अपने Photos या Gallery एप्प पर Lock कैसे लगायें।
गैलरी एप्प पर लॉक कैसे लगायें
Step-1. इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Settings ओपन करें।
Step-2. अब स्क्रोल डाउन करने पर Privacy का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
Step-3. फिर App Lock का एक फिचर मिलेगा इसपर क्लिक करें। सबसे पहले इस feature को On करें।
Step-4. फिर 6 digit का Privacy Password सेंट करने के लिए कहेगा यहां पर आपको 6 अंकों का Password Set कर लेना है।
Step-5. फिर यहां पर आपसे एक Security Question सेलेक्ट करके उसका Answer इंटर करने के लिए बोला जायेगा। जिसमें आप अपने माता या पिता का नाम इंटर कर सकते हैं।
अगर आप अपना Privacy Password कभी भूल जाते हैं तो इसी Question का Answer देकर अपना पासवर्ड Reset कर सकते हैं।
Step-6. प्राइवेसी पासवर्ड सेट करने के बाद फिर से App Lock Option पर क्लिक करें और इसे Enable करें।
उसके बाद आपके मोबाइल में जितने भी Apps रहेंगे सभी यहां पर देखने को मिल जायेगा और उसके बगल में Enable का ऑप्शन मिलेगा। अब यहां पर आपको Photos या Gallery एप्लीकेशन को ढ़ूंढकर उसे Enable कर दें उसके बाद बैंक आये।
अब कोई भी गैलरी एप्प ओपन करेंगा तो यह Privacy Password मांगा जायेगा जो अभी आपने Set किया है उसके बाद ही Gallery एप्लीकेशन ओपन होगा।
अगर आप कभी अपने Gallery या Photos एप्प से Lock हटाना चाहें तो सिंपल यह सेटिंग्स दोबारा से ओपन करके Privacy Password का ऑप्शन Disable कर दें।
यह सेटिंग सभी मोबाइल में मिल जाता है आपको अपने फोन के Settings में जाकर देंख लेना है।
अब यहां पर मैं आपको कैमरे से खींचा गया फोटो को Hide करने का तरीका बता रहा हूं जिससे आप बिना किसी एप्लीकेशन से अपने गैलरी ऐप से मोबाइल के Camera का Photos और Videos हाइड कर सकते हैं।
Gallery App Par Lock Kaise Lagaye
स्टेप-1 सबसे पहले आपके मोबाइल में File Manager या My Files का एप्लीकेशन होगा इसे ओपन करें।
स्टेप-2 फाइल मैनेजर एप्प ओपन करने के बाद Phone Storage या Internal Storage आप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-3 इसके बाद अगला interface ओपन होगा यहां पर DCIM नाम का एक Folder मिलेगा इसपर क्लिक करें।
स्टेप-4 अब Next इंटरफेस में कुछ और फोल्डर मिलेंगे इसमें आपको Camera Folder पर Long Press करना है।
स्टेप-5 कैमरा फोल्डर सेलेक्ट करने के बाद बॉटम राइट कॉर्नर में More आइकन पर Click करें।
स्टेप-6 More ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ और ऑप्शन आएंगे तो इनमें Rename ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-7 इसके बाद कैमरा फोल्डर Name के Starting में एक Dot (.) इंटर करें। For Example (.Camera ) और चेकमार्क आप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-8 उसके बाद Red कलर में एक मैसेज आयेगा यहां पर भी Ok आप्शन पर क्लिक करें। अब आपका Camera फोल्डर यहां से Hide हो जायेगा।
उसके बाद अगर आप गैलरी ओपन करते हैं तो वहां पर आपके मोबाइल के कैमरे से लिया गया कोई भी फोटो या विडिओ Show नहीं होगा सभी Hide हो जायेगा।
अगर आप फिर से camera का फोटो अपने Gallery एप्प में लाना चाहते हैं यानि कि Unhide करना चाहते हैं तो फिर से DCIM फोल्डर ओपन करें। उसके बाद Top Right Corner में 3 dot आइकन पर click करें फिर Settings आप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद Display Hidden Files का ऑप्शन Enable कर दें फिर वापस आयें।
अब फिर से Camera फोल्डर पर क्लिक करने के बाद Rename पर क्लिक करें और यहां पर जो आपने (.) Dot पहले लगाया था अब उसे हटाकर Ok पर क्लिक करें। और सभी फोटो फिर से गैलरी एप्प में शो होने लगेंगे।
नोट:- यहां पर आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ Camera फोल्डर को सेलेक्ट करके Rename आप्शन पर क्लिक करें। और फिर एक Dot (.) लगा दें। फिर से Unhide करने के लिए यह (.) dot हटा दें।
Conclusion:-
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया बिना किसी एप्लिकेशन के गैलरी ऐप पर लॉक कैसे लगायें। यहां पर मैंने जो तरीका बताया है इससे आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल कियें बिना ही अपने Gallery App Par Lock लगा सकते हैं और Gallery एप का फोटो विडियो हाइड कर सकते हैं।