![]() |
Kisi Bhi App Par Lock Kaise Lagaye |
आज मैं आपको बताने वाला हूं Mobile Me Kisi Bhi Application Par Lock Kaise Lagaye अगर आप अपने फोन में किसी भी एप्लिकेशन पर लॉक लगाना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काम का होना वाला है।
हम सभी अपने मोबाइल में ढेर सारे एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं, और हमारे फोन में कुछ इंपोर्टेंट एप्स रहते हैं जिसे हम नहीं चाहते हैं कोई इसे Open करें। लेकिन कई बार हमारा कोई दोस्त या घरवालें मोबाइल मांगते हैं तो ऐसे में आप अपने फोन में जितने भी Important Apps है उन सभी पर Lock लगा कर रख सकते हैं।
हमलोंग अपने मोबाइल के Gallery में कुछ फोटो, विडियो, डॉक्यूमेंट सेव करके रखते हैं और फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ Chats मैसेज करते हैं। इसके अलावा हम अपने फोन में कुछ ऐसे एप्लिकेशन और Game इंस्टॉल करके रखते हैं जिसे हम नहीं चाहते हैं कि कोई भी हमारा फोन लेकर इसे ओपन करें।
ऐसे में आप अपने मोबाइल में जितने भी जरूरी ऐप्स है उन सभी पर लॉक लगा सकते हैं। उसके बाद किसी को मोबाइल आप देते हैं तो बिना आपके परमिशन के कोई भी वह सभी एप्लिकेशन ओपन नहीं कर पायेंगा।
किसी भी ऐप पर लॉक कैसे लगाएं?
अगर आपका मोबाइल आपके अलावा आपके घर वाले भी चलाते हैं तो ऐसे में आप अपने जरूरी एप्स पर पैटर्न, पासवर्ड या पिन लॉक लगा कर रख सकते हैं। आज मैं आपको बताने जा रहा हूं Kisi Bhi Apps Par Lock Kaise Lagaye इसके लिए दों तरीका है।
1. किसी भी एप्लिकेशन पर लॉक कैसे लगायें Without App
अगर आप अपने मोबाइल में किसी भी एप्लीकेशन पर लॉक लगाना चाहते हैं तो कुछ कंपनियों के मोबाइल में App Lock का सेटिंग दिया रहता है जिससे आप बिना किसी Third party एप्लिकेशन को इंस्टॉल कियें ही अपने मोबाइल में किसी भी ऐप पर लॉक लगा सकते हैं।
• इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में सेटिंग ओपन करना है। उसके बाद स्क्रोल करके सबसे नीचे आना है। यहां पर आपको Privacy Password का ऑप्शन मिल जाएगा इस पर क्लिक करें।
• प्राइवेसी पासवर्ड पर क्लिक करने के बाद App Lock का एक फिचर मिलेगा सबसे पहले इसे Enable करें। उसके बाद एक pasword सेट करने के लिए बोला जायेगा अपने मनपसंद कोई भी पासवर्ड सेट करें।
• उसके बाद आपके मोबाइल में जितने भी Apps रहेंगे सभी Show हो जायेगा। अब जिस भी Application पर आप Lock लगाना चाहते हैं उसे Enable करें दें। और उस एप्लिकेशन पर पिन lock लग जायेगा जो अभी आपने सेट किया हैं।
नोट:- अगर यह सेटिंग आपके मोबाइल मे नही दिया गया है तो आपको Mobile Par Lock लगाने के लिए एक अलग से एप्लिकेशन Install करना पड़ेगा।
2. किसी भी एप्लिकेशन पर लॉक कैसे लगायें App
अगर आपके मोबाइल में ऐप लॉक लगाने के लिए कोई भी official सेटिंग नहीं दिया गया है तो आपको किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना पड़ेगा। प्ले स्टोर पर App Lock लगाने के लिए ढेर सारी एप्लीकेशन मिल जाएंगे।
लेकिन यहां पर मैंने एक एप्लीकेशन का Link दिया है। डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे आप इंस्टॉल कर सकते है। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप आसानी से अपने मोबाइल में किसी भी App पर लॉक लगा सकते हैं।
Kisi Bhi App Par Lock Kaise Lagaye Application
स्टेप-1 सबसे पहले ऊपर दिए गये Download Button पर क्लिक करके एप्लिकेशन को अपने मोबाइल में Install किजिए।
स्टेप-2 अब आपको एक पैटर्न ड्रॉ करना है यहीं पैटर्न आप जिस भी एप्लिकेशन पर लॉक लगाना चाहें उसपर Pattern Lock लग जाएगा।
स्टेप-3 अब एक लकी नंबर Questions के रूप मे पूछा जाएगा। यहां पर आप 1 या कोई भी Number इंटर कर सकते हैं। अगर कभी आप Password भूल जाते हैं तो इसी Lucky नंबर को इंटर करके अपना Password Reset कर सकते हैं। यह Lucky Number आपको याद रखना है या कहीं Note करके रख लेना है।
स्टेप-4 अब आपके मोबाइल में जितने भी एप्लीकेशन रहेंगे सभी यहां पर देखने को मिल जाएगा। यहां पर आप जिस भी एप्लीकेशन पर लॉक लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें फिर सबसे नीचे One Tap Lock ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-5 अब आपके मोबाइल में कुछ सेटिंग एलाऊ करने के लिए बोलेगा जिसे Allow कर देना है।
उसके बाद आप जितने भी एप्लिकेशन को Select किये थे उन सभी पर यह Pattern Lock लग जायेगा। इस ऐप के होमपेज पर Top Right side में सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा यहां से आप Pin Lock भी लगा सकते हैं और अपना Pattern Lock चेंज भी कर सकते हैं।
अगर आप कभी अपने Important Apps का Lock हटाना चाहते हैं तो फिर से यह एप्लिकेशन ओपन करें और App Lock का आप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें। यहां पर आप जितने भी एप्लीकेशन पर लॉक लगाए रहेंगे वह सभी Show होगा और Application के राइट्स साइड में Lock का आइकन मिलेगा इसपर क्लिक करके किसी भी एप का लॉक रिमूव कर सकते हैं।
Conclusion:-
आज के इस पोस्ट में मैंने बताया है किसी भी Apps Par Lock Kaise Lagaye इसके लिए मैंने दो तरीका बताया है पहला बिना किसी एप के एप्लिकेशन पर लॉक कैसे लगायें और दुसरा Third Party App के थ्रू अपने मोबाइल के किसी भी ऐप पर Lock कैसे लगायें।