Type Here to Get Search Results !

व्हाट्सएप पर Block करने से क्या होता है? जाने हिन्दी मे

0

WhatsApp Par Kisi Ko Block Karne Se Kya Hota Hai
WhatsApp Par Kisi Ko Block Karne Se Kya Hota Hai

आज मैं आपको बताऊंगा WhatsApp पर Block करने से क्या होता है अगर आप WhatsApp चलाते हैं तो वहां पर Block का एक फिचर मिलता है जिसकी जरूरत हमें कभी-न कभी जरुर पड़ती है। काफी लोग जानते हैं Whatsapp Par Block Karne Se Kya Hota Hai लेकिन अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो यहां पर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी। जिससे आप किसी को Block करने का सही निर्णय ले सकें।

आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो WhatsApp यूज करते हैं लेकिन उन्हें Block करने के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो जानना चाहते हैं कि अगर मैं व्हाट्सएप पर किसी को ब्लॉक कर देता हूं तो इससे क्या होगा? अगर आपका भी यही सवाल है तो आप बिल्कुल सही जगह आयें हैं क्योंकि इसके बाद WhatsApp Block करने के बारे में आपको कोई और आर्टिकल पढ़ने कि जरूरत नहीं पड़ेगी।

आजकल सभी Smartphone यूजर व्हाट्सएप एप्लीकेशन को यूज करते हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा मैसेंजर प्लेटफॉर्म बन चुका है। इस एप से आप अपने दोस्तों को या अपने रिश्तेदारों को कोई भी मैसेज, फोटो, वीडियो, Documents आसानी से भेज सकते हैं।

और आप WhatsApp यूज कर रहे हैं तो WhatsApp Par Kisi Ko Block Karne Se Kya Hota Hai और व्हाट्सएप पर किसी को ब्लॉक कैसे करें इसके बारें में जानना जरूरी है। जिससे कि अगर आपको कोई भी अनजान व्यक्ति व्हाट्सएप पर मैसेज करता है तो उसे आप Block कर सकें।

अगर आपका कोई भी दोस्त या कोई भी अनजान व्यक्ति व्हाट्सएप पर आपको फालतू का मैसेज भेजकर डिस्टर्ब करता है तो ऐसे में उस व्यक्ति को आप ब्लॉक कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर ब्लॉक करने से क्या होता है

अगर आप अपने दोस्तों को या किसी को भी ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल आया होगा। आखिर व्हाट्सएप पर ब्लॉक करने से क्या होता है। क्या ब्लॉक करने वाला व्यक्ति हमें फिर से मैसेज भेज सकता है? इन सभी के बारे में नीचें कुछ Points में बताया गया है।

1. अगर आप अपने किसी भी दोस्त या अनजान व्यक्ति को WhatsApp पर Block करते हैं तो वह आपको मैसेज नहीं भेज पायेगा। वह Message कर सकता है लेकिन आपके पास डिलीवर नहीं होगा।

2. अगर आप किसी को Block करते हैं तो वह आपको WhatsApp पर Call नहीं कर पायेगा।

3. जिसको भी आप ब्लॉक करते हैं वह आपका लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख पायेगा।

4. जिसको भी आप ब्लॉक करेंगे वह आपका व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर है या DP भी नहीं देख पायेगा।

5. वह आपको कोई भी फोटो विडिओ नहीं भेज सकता है जब तक उसे आप Unblock नहीं करते हैं।

6. व्हाट्सएप पर Block करने से आपका और ब्लॉक होने वाला व्यक्ति के द्वारा भेजा गया कोई भी मैसेज डिलीट नहीं होता है।

अब आप जान चुकें है WhatsApp Par Block Karne Se Kya Hota Hai अगर आप व्हाट्सएप पर किसी को ब्लॉक करना चाहते है तो ऊपर बताए गए मुख्य बातों का ध्यान दें। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं WhatsApp Par Kisi Ko Block Kaise Kare इसके लिए नीचें कुछ स्टेप्स बताया गया है उसे फॉलो करें।

व्हाट्सएप पर किसी को ब्लॉक कैसे करें?

स्टेप-1 इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करें। 

स्टेप-2 अब जिस भी व्यक्ति को Block करना चाहते है उसका Chat History ओपन करें।

स्टेप-3 अब Top Right Side में 3 बिन्दु दिखाई देंगे इसपर क्लिक करें। उसके बाद More के आप्शन पर क्लिक करें। फिर Block का Option मिलेगा इसपर क्लिक करें।

स्टेप-4 उसके बाद फिर से Block का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें। उसके बाद वह व्यक्ति WhatsApp पर Block हो जायेगा।

ऊपर बताए गए Steps को फॉलो करके आप किसी को भी WhatsApp पर Block कर सकते हैं। अगर आप बाद में फिर कभी किसी को Unblock करना चाहें तो फिर से यहीं सेटिंग्स ओपन करेंगे तो इस बार आपको यहां पर Unblock का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करके WhatsApp पर Unblock कर सकते हैं।

व्हाट्सएप ब्लॉक लिस्ट कैसे देखें 

अगर आप व्हाट्सएप पर कई लोगों को ब्लॉक करते हैं और फिर बाद में कभी देखना चाहते हैं कि मैंने किन-किन लोगों को व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है तो चलिए मैं आपको बताता हूं WhatsApp Block List Kaise Dekhe इसके लिए नीचें बताए गये स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1. इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp ऐप ओपन करें। 

Step-2. अब टॉप राइट साइड्स में 3 डॉट पर क्लिक करें। उसके बाद Settings पर Click करें।

Step-3. फिर पहले नंबर पर Account का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें। अब Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-4. उसके बाद स्क्रोल डाउन करने पर यहां पर Blocked Contacts का ऑप्शन मिलेगा इसपर Click करें। यहां पर आपने जितने भी लोगों को व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है उन सभी का नाम, मोबाइल नंबर और प्रोफाइल पिक्चर शो होगा।

इस प्रकार से आप WhatsApp Blocked Contacts List देंख सकते हैं और अगर आप इस Whatsapp Block List को डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए इन सभी को Unblock करना पड़ेगा। अनब्लॉक करके ही व्हाट्सएप ब्लॉक लिस्ट डिलीट कर सकते हैं इसके लिए और कोई तरीका नहीं है।

Conclusion:- 

इस आर्टिकल में आपको WhatsApp पर Block करने से रिलेटेड सभी जानकारी मिल जायेगी। इसमें मैंने बताया है WhatsApp Par Kisi Ko Block Karne Se Kya Hota Hai और इसके साथ-साथ मैंने बताया है।

अगर आप व्हाट्सएप पर किसी को ब्लॉक करना चाहते हैं तो WhatsApp Par Block Kaise Kare और अगर आप इसी प्रकार से कई लोगों को Block करते हैं तो ब्लॉक होने वाले सभी Contacts List को कैसे देखें यानि कि WhatsApp Block List Kaise Dekhe इन सभी के बारें बताया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ