![]() |
Instagram Profile Picture Download |
आज मैं आपको बताऊंगा Instagram DP Download कैसे करें? इंस्टाग्राम हम सभी लोग चलाते हैं और कुछ लोग Instagram पर किसी का प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आज मैं आपको एक तरीका बताऊंगा जिससे आप इंस्टाग्राम पर किसी का भी प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम फेसबुक एप कि तरफ फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। यहां पर आप अपना फोटो पोस्ट कर सकते हैं और विडिओ भी अपलोड कर सकते हैं। इंस्टाग्राम फेसबुक के मामले में काफी ज्यादा Secure माना जाता है।
इंस्टाग्राम ऐप पर फेसबुक से ज्यादा फीचर्स देखने को मिल जाता है और इसपर नयें-नयें Features भी आते रहते हैं। हालिं में इसपर Reels का Feature दिया गया है जिसके माध्यम से आप Instagram पर Shots विडिओ बनाकर पोस्ट कर सकते हैं।
लेकिन Instagram पर किसी का प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं है। अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी का Profile Picture डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक ट्रिक अपनाना पड़ेगा।
Instagram DP Download Kaise Kare
अगर आप किसी का इंस्टाग्राम डीपी डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए एक थर्ड पार्टी वेबसाइट कि सहायता लेना पड़ेगा। क्रोम ब्राउजर पर ऐसे ढेर सारे वेबसाइट मिल जाएंगे लेकिन यहां पर मैं आपको एक Website के बारे में बता रहा हूं जिससे आप आसानी से किसी का भी Instagram Profile Picture Download कर सकते हैं।
स्टेप-1 इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र ओपन करना होगा।
स्टेप-2 अब आपको सर्च बार मे Instadp.com लिखकर search करना है। उसके बाद पहले नंबर पर जो वेबसाइट मिलेगा उसे ओपन करें।
स्टेप-3 अब Scroll down करने पर Profile Picture Downloader का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें। उसके बाद यहां पर यूजरनेम इंटर करने का Option आयेगा।
यहां पर आप जिसका भी Instagram DP Download करना चाहते हैं, उसका यूजर नेम एंटर करके सर्च बटन पर क्लिक करें। फिर Download बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-4 उसके बाद यहां पर उस Instagram आईडी का प्रोफाइल पिक्चर Show हो जाएगा और यही पर Full Size का आप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करके Instagram DP Full Size में देख सकते हैं और नीचे डाउनलोड बटन मिलेगा इसपर क्लिक करके Download कर सकते हैं।
![]() |
Instagram DP Download |
इसी वेबसाइट को ओपन करके यहीं पर आप किसी भी Instagram अकाउंट का Profile Picture, फोटो,वीडियो,Reels और स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं।
Conclusion-
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है किसी का इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर कैसे डाउनलोड करें जैसा कि आप जानते हैं Instagram पर किसी का Profile Picture डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं है, लेकिन एक ट्रिक के माध्यम से किसी का भी प्रोफाइल पिक्चर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।