![]() |
Photo Ka Background Kaise Change Kare |
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Kisi Bhi Photo Ka Background Kaise Change Kare आजकल स्मार्टफोन सभी के पास रहता है और हम अपना फोटो भी खींचते हैं।
कई बार हम कहीं पर रहते हैं और अपना फोटो लेतें है और उसे अपने Social Media अकाउंट पर Post करना चाहते हैं लेकिन ऐसे में उस फोटो का बैकग्राउंड हमें अच्छा नहीं लगता है। लेकिन आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप किसी भी फोटो का Background चेंज कर सकते हैं।
कई बार हम अपना Photo Click करते हैं तो फोटो तो बढ़िया रहता है लेकिन उसका बैकग्राउंड अच्छा नहीं रहता है। जिसके वजह से हम उस फोटो को कहीं पर शेयर नहीं करते हैं।
वैसे photo Edit करने के लिए ढ़ेर सारे एप्प है लेकिन उसमें आपको अच्छी Photo Editing करने के लिए कुछ टाइम देना पड़ेगा और सीखना पड़ेगा। लेकिन आज मैं आपको बताने वाला हूं 1 क्लिक में फोटो को बैकग्राउंड चेंज करें। बिना किसी एप्लिकेशन को Install कियें किसी भी फोटो का बैकग्राउंड एक क्लिक में चेंज कर सकते हैं।
फोटो Editing करने के लिए कुछ एप्लीकेशन है जैसे- PicsArt, Snapseed, Photoshop, PhotoLab,Pixellab और भी बहुत सारे एप्प है। लेकिन यहां पर बिना किसी ऐप के फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें इसके बारे में मैं आपको बताऊंगा। अगर आपको Photo Editing के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो भी आप अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।
ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें?
दोस्तों बिना किसी एप्लीकेशन की सहायता से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए यहां पर मैं आपको एक ऑनलाइन तरीका बता रहा हूं जिससे आप सिर्फ एक क्लिक में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करके बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।
स्टेप-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर ओपन करें। उसके बाद सर्च बार में Remove.bg टाइप करके Search करें। फिर इस वेबसाइट को ओपन करें।
स्टेप-2 वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद Upload Image का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करके अपना फोटो अपलोड करें जिस Photo को बैकग्राउंड आप Change करना चाहते हैं।
स्टेप-3 कुछ सेकेंड में अपने आप इस फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जायेगा यानि कि Photo Png बन जायेंगा। अब नीचे एक Download का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करके इस फोटो को अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप-4 हमें यहां पर अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना है तो इसके लिए ऊपर आप देखेंगे Edit का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
स्टेप-5 अब नीचें Background के ऑप्शन पर पहले से सेलेक्ट रहेंगा। यहां पर आपको ढ़ेर सारे बैकग्राउंड Images देखने को मिल जायेगा। अब अपने फोटो पर जो भी Background रखना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे तो Automatic आपके फोटो का बैकग्राउंड चेंज हो जायेगा।
Photo Ka Background Kaise Badle
यहां पर Blur का ऑप्शन भी मिलेगा इसपर क्लिक करके अपने फोटो का बैकग्राउंड ब्लर भी कर सकते हैं। अगर आप अपने गैलरी में कोई भी बैकग्राउंड इमेज डाउनलोड करके रखें है और उसे अपने फोटो पर बैकग्राउंड लगाना चाहते हैं तो यहां पर आपको Upload Background का आप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके अपने Gallery से कोई भी इमेज बैकग्राउंड के रूप में लगा सकते हैं।
![]() |
फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें |
अपने मनपसंद का बैकग्राउंड चेंज करने के बाद Top Right Side में डाउनलोड का एक आइकन मिलेगा इस पर क्लिक करके इस फोटो को अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।
Conclusion:- इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें? इसके लिए आपको किसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। यहां पर मैंने आपको एक ऑनलाइन तरीका बताया है जहां पर आप अपना फोटो अपलोड करके अपने मनपसंद का कोई भी बैकग्राउंड एक क्लिक में चेंज कर सकते हैं।
और फोटो का बैकग्राउंड ब्लर भी कर सकते हैं। उसके बाद उस फोटो को अपने Gallery में डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं जिसके बाद उसे आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किसी के साथ फोटो को शेयर कर सकते हैं। Photo Background Change से रिलेटेड अगर आप कोई Questions हो तो नीचें कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।