Type Here to Get Search Results !

किसी भी फोटो को Png कैसे बनायें- 1 क्लिक में Without App

0

Kisi Bhi Photo Ko Png Kaise Banaye
Kisi Bhi Photo Ko Png Kaise Banaye

आज मैं आपको बताऊंगा किसी भी फोटो को पीएनजी कैसे बनाएं। अगर आप एक युटुब विडिओ क्रिएटर है या Photo Editing करते हैं तो आपको अपने यूट्यूब वीडियो के Thumbnail के लिए या फोटो एडिटिंग के लिए Photo को Png बनाने की जरूरत पड़ती है।

कई बार हम अपने मोबाइल से अपना फोटो लेते हैं, लेकिन उसका बैकग्राउंड हमें पसंद नहीं आता है जिससे हम उसका बैकग्राउंड रिमूव करके फोटो को पीएनजी बनाना चाहते हैं। जिससे हम उस Photo को Edit करके एक अच्छा Background लगा सकें।

इसके अलावा ऐसे बहुत से लोग हैं जो फोटो एडिटिंग करते हैं जिसमें सबसे पहले उनको अपने फोटो को पीएनजी Format में बनाना पड़ता है। यूट्यूब वीडियो के Thumbnail के लिए या कोई भी पोस्टर बनाने के लिए भी हमें किसी फोटो की जरूरत पड़ती है तो सबसे पहले उस Png Format में बनाना पड़ता है।

फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए

किसी भी Photo Ka Background Kaise Hataye इसके लिए प्ले स्टोर पर ढेर सारी एप्लीकेशन मौजूद है। जैसे की Pixellab, पिक्सार्ट, बैकग्राउंड रिमूवर, Background Eraser और भी बहुत सारे एप्प से जिसकी सहायता से आप फोटो को Png बना सकते हैं और Photo Editing भी कर सकते हैं। खैर Photo Edit करने कि बात अलग है आज का हमारा जो टॉपिक है Photo Ko Png Kaise Banaye इसके बारें में बात करते हैं।

यहां पर मैं आपको Kisi Bhi Photo Ko Png Kaise Banaye इसके लिए दो सिंपल तरीका बताऊंगा जिससे आप आसानी से अपने किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं।

(1) किसी भी फोटो को पीएनजी कैसे बनाए बिना किसी एप्लीकेशन के

यहां पर मैं आपको फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए एक ऑनलाइन तरीका बता रहा हूं। इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं है। हालांकि आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तभी आप अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर पायेंगे।

• इसके लिए क्रोम ब्राउजर पर सर्च करें remove.bg पहले नंबर पर वेबसाइट मिलेगा इसे ओपन करें।

• फिर Upload का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके वह फोटो अपलोड करें जिसे आप पीएनजी बनाना चाहते हैं।

• फिर उस फोटो का बैकग्राउंड ऑटोमेटिक रिमूव होकर पीएनजी बन जाएगा। नीचे डाउनलोड का बटन मिलेगा इस पर क्लिक करके इस Photo को अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।

• यहां पर आपको Top मे एक Edit का ऑप्शन मिलता है। इस पर क्लिक करके अपने मनपसंद का फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है और बैकग्राउंड ब्लर भी कर सकते हैं।

Photo Ka Background Kaise Remove Kare
Photo Ka Background Remove Kare

(2) फोटो को पीएनजी बनाने वाला ऐप 

ऊपर मैंने आपको Photo Ko Png बनाने के लिए Online तरीका बताया है लेकिन अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट कि Problem रहती है और आपको हमेशा फोटो को पीएनजी बनाने कि जरुरत पड़ती रहती है तो ऐसे में आप Kisi Bhi Photo Ko Background रिमूव करने के लिए एक अलग से‌ एप्लीकेशन अपने मोबाइल मे‌ Install करके रख सकते हैं।

इसके लिए आप Playstore पर सर्च करें Background Eraser और जो भी एप आपके सामने आयेगा उसे इंस्टाल करें। इस एप्लिकेशन कि सहायता से भी किसी भी फोटो का बैकग्राउंड आसानी से Remove कर सकते हैं।

• एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें। फिर Load A Photo का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें और फिर Permission मागेंगा उसे Allow करें।

• उसके बाद File Manager ओपन हो जायेगा यहां से वह फोटो सेलेक्ट करें जिसका Background रिमूव करना है।

• उसके बाद Crop करने का ऑप्शन आयेगा। आप चाहें तो यहां पर अपना फोटो Crop कर सकते हैं। फिर Top में Right के आइकन पर क्लिक करें।

• उसके बाद Manual पर सेलेक्ट रहेगा और यहां पर एक Circle रहेगा उसे अपने फोटो पर ले जाकर बैकग्राउंड रिमूव करें। पूरी तरह से बैकग्राउंड रिमूव हो जाने के बाद ऊपर Done के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद Save आप्शन पर Click करें फिर यह फोटो गैलरी में सेव हो जायेगा।

Photo Ko Png Kaise Banaye App
Photo Ko Png Kaise Banaye App

इस तरीके से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन आप पहला वाला तरीका फॉलो करके आसानी से किसी फोटो का बैकग्राउंड एक क्लिक में रिमूव कर सकते हैं।

Conclusion:- इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए इसके लिए मैंने दो तरीका बताया है। पहला ऑनलाइन आप एक वेबसाइट की मदद से एक क्लिक में किसी भी फोटो को पीएनजी बना सकते हैं। इसके अलावा मैंने एक एप्लीकेशन के बारे में बताया है Background Eraser इस एप्लीकेशन की सहायता से भी आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ