Type Here to Get Search Results !

Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगायें Free

0

Airtel Sim Me HelloTune Kaise Set Kare
Airtel Sim Me HelloTune Kaise Set Kare

आज मैं आपको बताऊंगा Airtel Sim Me Callertune Kaise Set Kare अगर आपके पास भी एयरटेल कंपनी का सिम है और आप जानना चाहते हैं Airtel Sim Me HelloTune Kaise Set Kare तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता हैं।

बहुत से एयरटेल यूजर्स अपने सिम पर कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं। क्योंकि एयरटेल कंपनी अपने सभी यूजर को फ्री में कॉलर ट्यून लगाने का सुविधा देती है। 

यही अगर Vi या Jio कंपनी की बात करें तो इसमें आपको Callertune लगाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं हालांकि अगर आपका अनलिमिटेड प्लान वाला रिचार्ज है तो सभी टेलीकॉम कंपनियां free में Caller Tune लगाने कि Facility देती हैं।

कई बार हम किसी को कॉल करते हैं तो घंटी जाने की बजाय हमें गाना सुनाई देता है। यह जो हमें गाना सुनाई देता है यह सामने वाला व्यक्ति अपने सिम पर कॉलर ट्यून के रूप में सेंट किया है। 

इसी तरह से अगर आप भी अपने Airtel सिम पर किसी भी गानें का Callertune सेंट करते हैं। उसके बाद कोई भी आपको कॉल करता है तो घंटी जाने की बजाय उसको गाना सुनाई देगा और यहां पर आप अपने मनपसंद का कोई भी गांना कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।

एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

स्टेप-1 सबसे पहले Playstore पर Wynk Music सर्च करके एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।

यह एयरटेल कंपनी का एक अलग एप्लीकेशन है जिसमें आप कोई भी गाना सुन सकते हैं और कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।

स्टेप-2 उसके बाद इसमें अपना मोबाइल नंबर इंटर करके साइन अप करें। फिर यह एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा।

स्टेप-3 अब bottom में सेकेंड नंबर पर Hellotunes का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें। फिर Top में एक सर्च का बटन मिलेगा इसपर क्लिक करके जिस भी गानें का Callertune आप लगाना चाहते हैं उसे ओपन करें।

स्टेप-4 उसके बाद सबसे नीचें Set HelloTune का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें और उस गानें का Callertune आपके नंबर पर लग जायेगा।

उसके बाद आपके फोन पर एक मैसेज भी आ जाएगा। जिसमें लिखा रहेगा आपके नंबर पर इस गाने का हेलो ट्यून Activate कर दिया गया है। अगर आप इसे डीएक्टिवेट कराना चाहते हो तो इस नंबर पर कॉल करें या STOP लिखकर मैसेज करें।

नोट:- एयरटेल सिम में पहले आप 543253 इस नंबर पर अपने Song का Tital सेंड करके HelloTune सेंट कर सकते थे। इसके अलावा 198 पर कॉल करके भी कस्टमर केयर के द्वारा Caller Tune सेंट करवा सकते थे।

लेकिन फिलहाल यह सभी सर्विस अब बंद कर दिया गया है। अब आप सिर्फ एयरटेल का एप्लिकेशन Wynk Music एप से ही अपने एयरटेल सिम पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

एयरटेल सिम में हेलो ट्यून कैसे सेट करें

अगर आपके पास एयरटेल का सिम है तो आप Wynk म्यूजिक ऐप से इस तरह से आसानी से किसी भी गाने का हेलो ट्यून सेट कर सकते हैं। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं Airtel Sim Me Callertune Deactivate Kaise Kare अगर आप बाद में फिर कभी अपना कॉलर ट्यून हटाना चाहते हैं तो कैसे Deactivate करेंगे।

एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट कैसे करें 

यहां पर मैं आपको Airtel HelloTune Deactivate Kaise Kare इसके लिए दो तरीका बता रहा हूं जिससे आप आसानी से अपने सिम का Callertune Deactivate करा सकते हैं।

Airtel HelloTune Deactivate Kaise Kare
Airtel HelloTune Deactivate Kaise Kare

(1) Airtel HelloTune Deactivate Kaise Kare Wynk म्यूजिक ऐप से

•  सबसे पहले अपने मोबाइल में Wynk Music ऐप ओपन करें। 

•  अब आपको सबसे नीचें सेकेंड नंबर पर Hellotunes का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।

• ‌ उसके बाद सर्च बटन के जस्ट नींचे जो भी HelloTune पहले से लगा रहेगा वह Show होगा और बगल में Manage का ऑप्शन मिलेगा इसपर Click करें।

•  अब All Callers आप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद यहां पर आपको सबसे नीचे Stop Pre HelloTune Message और Remove Current HelloTune इसपर क्लिक करें।

उसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आयेगा जिसमें लिखा रहेगा आपका HelloTune Deactivate कर दिया गया है। इस तरह से आप Wynk Music App से अपने एयरटेल सिम का हेलोट्यून Deactivate कर सकते हैं।

(2) Airtel Callertune Deactivate Kaise Kare SMS के द्वारा

ज्यादातर एयरटेल सिम के यूजर My Music Application से ही अपने नंबर पर कॉलर ट्यून सेट करते हैं। लेकिन अगर आपने किसी दुसरे Method के थ्रू अपने एयरटेल सिम पर कॉलर ट्यून सेट किया है और अब आप उसे Deactivate कराना चाहते है लेकिन आपके मोबाइल में विंक म्यूजिक एप्लीकेशन नहीं है तो ऐसे में आप Sms के जरिए भी अपना HelloTune डीएक्टिवेट करा सकते हैं।

•  सबसे पहले अपने मोबाइल में मैसेज एप्लीकेशन ओपन करें।

•  अब आपको यहां पर 155223 इस नंबर पर STOP लिखकर अपने एयरटेल सिम से मैसेज सेंड करना है।

•  उसके बाद फिर से एयरटेल कम्पनी कि तरफ़ से एक मैसेज आयेगा जिसमें लिखा रहेगा अपना HelloTune डीएक्टिवेट करने के लिए 1 लिखकर Send करें।

•  फिर आपको इसी नंबर पर 1 लिखकर Send करना है और आपका HelloTune Deactivate हो जायेगा।

आप 155223 इस नंबर पर Call करके भी अपना हेलोट्यून बंद करा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले इस नंबर पर अपने एयरटेल सिम से कॉल करें।

उसके बाद बोला जायेगा HelloTune Deactivate कराने के लिए एक दबायें। फिर Confirm करने के लिए फिर से 1 दबायें उसके बाद आपका HelloTune 30 मिनट के अन्दर Deactivate हो जायेगा SMS के द्वारा भी जानकारी मिल जायेगी।

Conclusion:- इस आर्टिकल में मैंने बताया है एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं। अगर आप नहीं जानते थे Airtel Me Callertune Kaise Lagaye तो इस पोस्ट में आपको इसकी जानकारी मिल गयी होगी।

इसमें मैंने आपको बताया है Wynk Music App Se HelloTune Kaise Lagaye इस ऐप के थ्रू आप आसानी से किसी भी गाने का HelloTune लगा सकते हैं और उसे जब चाहे तब Deactivate भी कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ