![]() |
Jio Callertune Kaise Set Kare |
आज मैं आपको बताऊंगा Jio Sim Me Callertune Kaise Lagaye अगर आपके पास भी Jio का सिमकार्ड है और अपने सिम पर आप कॉलर ट्यून या Jio Tune लगाना चाहते हैं तो यहां पर आपको किसी भी Jio Sim Me JioTune Kaise Lagaye इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी।
यहां पर मैंने आपको Jio Sim Me JioTune Kaise Set Kare इसके लिए दों तरीका बताया है। इन दोनों Method को Follow करके अपने सिम पर JioTune लगा सकते हैं। और JioTune Deactivate Kaise Kare इसके लिए भी मैंने दो तरीका बताया है।
Caller Tune या Jio Tune क्या है?
अगर आप किसी को फोन लगाते हैं और कॉल जाने से पहले अगर आपको कोई भी गाना सुनाई देता है तो इसी को Caller Tune कहा जाता है। सामने वाला व्यक्ति अपने सिम पर कॉलर ट्यून इस गाने का लगाया है जो आपको सुनाई दे रहा है।
अगर आप Caller Tune अपने सिम पर लगाते हैं तो जो भी आपको फोन करेगा उसको गाना सुनाई देगा। उसी को कॉलर ट्यून या जिओ ट्यून कहा जाता है। यहां पर आप अपने मन पसन्द का किसी भी गानें का Caller Tune लगा सकते हैं।
Caller Tune या Jio Tune या Hello Tune में क्या अन्तर है?
काफी लोगों का कॉलर ट्यून और हेलो ट्यून को लेकर डाउट रहता है इसे अलग-अलग समझते हैं। आपको बता दें कि इन तीनों का मतलब एक ही होता है। सिर्फ यहां पर अलग-अलग सिमकार्ड यूजर जैसे कि एयरटेल Sim के यूजर इसे HelloTune के नाम से जानते हैं।
और जियो सिम के यूजर इसे Jiotune के नाम से जानते हैं। और VI सिम के यूजर Callertune के नाम से जानते हैं। इन तीनों का मतलब एक ही है ज्यादातर लोग इसे कॉलर ट्यून के नाम से ही जानते हैं।
जिओ सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?
अगर आपके पास जियो का सिम है तो आप जियो सावन ऐप से अपने सिम पर किसी भी गाने का कॉलर ट्यून आसानी से लगा सकते हैं।
स्टेप-1 अगर आपके मोबाइल में जियो सावन एप्लीकेशन नहीं है तो प्ले स्टोर से JioSaavn ऐप Search करके इंस्टॉल करें, उसके बाद ओपन करें।
स्टेप-2 यहां पर साइन अप करने के लिए बोलेगा अपना मोबाइल नंबर इंटर करके Sign in कर लेना है। अन्यथा आप अपने सिम पर कॉलर ट्यून सेट नहीं कर पाएंगे।
स्टेप-3 यहां पर आपको सबसे नीचे होम पेज के बगल में एक Search का आइकन मिलेगा इस पर क्लिक करें। उसके बाद जिस भी गाने का कॉलर ट्यून आप लगाना चाहते हैं उसे सर्च करें।
स्टेप-4 गाना ओपन हो जाने के बाद यहां पर आपको एक Jiotune का आइकन मिलेगा इसपर क्लिक करके अपने सिम पर इस गाने का कॉलर ट्यून लगा सकते हैं या Song के जस्ट नीचें Three dot का आइकन मिलेगा इसपर क्लिक करेंगे तो यहां पर जिओंट्यून सेंट करें यह Option मिलेगा इसपर Click करके भी अपने सिम पर Caller Tune लगा सकते हैं।
कई बार कुछ पॉपुलर,न्यू सॉन्ग या ट्रेडिंग गानें का Caller Tune यहां पर फ्री में सेट नहीं होता है उसके लिए कुछ पैसे मांगा जाता है।
जिओ सिम पर जिओ ट्यून कैसे लगाए?
Step-1 अगर आपके पास MyJio का एप्लिकेशन है तो इसे ओपन करें। अब होम पेज पर आपको एक JioTune का Option मिलेगा इसपर Click करें।
Step-2 उसके बाद यहां पर आप जिस भी गाने का कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं, उसे search करके ओपन करें। फिर यहां पर एक 3 dots का आइकन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
Step-3 उसके बाद Set Jiotune का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें और आपके सिम पर Callertune लग जाएगा।
जिओ सिम में कॉलर ट्यून कैसे हटाएं?
अभी मैंने आपको बताया Jio Sim Me Callertune Kaise Set Kare अगर बाद में फिर कभी आप अपना Jiotune हटाना चाहते हैं यानि की Deactivate करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचें बताए गए स्टेप्स को फॉलो किजीए।
Jio Callertune Deactivate Kaise Kare
जिओ सावन ऐप से ही ज्यादातर लोग अपने जिओ सिम पर कॉलर ट्यून सेट करते हैं, लेकिन अगर आप अपना JioTune Deactivate कराना चाहते हैं तो आपको बता दें कि JioSaavn ऐप में ऐसा कोई भी Option नहीं है। जिससे आप अपना जिओ ट्यून डीएक्टिवेट कर सकें।
इसके लिए मैं आपको यहां पर दों तरीका बता रहा हूं जिससे आप आसानी से अपना जिओ ट्यून डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
![]() |
Jio Callertune Deactivate Kaise Kare |
(1) My Jio App Se JioTune Deactivate कैसे करें
अगर आपके पास जियो का सिम है तो आपके मोबाइल में My Jio एप्लीकेशन होगा। अगर आपके मोबाइल में यह एप्लीकेशन नहीं है तो फिर इसे आप प्लेस्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसमें आपके जिओ सिम का सभी Details देखने को मिल जाता है और इसमें Callertune हटाने का भी ऑप्शन मिलता है।
• माय जिओ ऐप इंस्टाल करने के बाद ओपन करें। फिर अपना मोबाइल नंबर इंटर करके signin करें।
• उसके बाद Home Page पर आपका मोबाइल नंबर और आपके सिम में Today कितना इंटरनेट यूज हुआ है और अभी कितना बाकी है यह सभी Details देखने को मिल जायेगा।
• थोड़ा सा नीचे आने पर Treding Now का एक आप्शन मिलेगा। इसमें आपको ढ़ेर सारे फीचर्स मिल जाता है और एक Jiotunes का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
• अब यहां पर जो भी गाना आपके सिम पर Callertune लगा रहेगा Your Current JioTune शो होगा इसपर क्लिक करें। उसके बाद Deactivate का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
उसके बाद आपका JioTune Deactivate हो जायेगा और फिर आपके सिम पर एक मैसेज भी आयेगा कि आपका जिओ ट्यून Deactivate कर दिया गया है। माय जिओ ऐप से आप बड़ी आसानी से अपना JioTune deactivete करा सकते हैं।
(2) JioTune Deactivate Kaise Kare SMS के द्वारा
अगर आपके मोबाइल में My Jio ऐप नहीं है या इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो आप sms के द्वारा भी अपना caller tune रिमूव कर सकते हैं।
• सबसे पहले अपने मोबाइल में Message एप्लीकेशन ओपन करें।
• अब आपको 56789 इस नंबर पर STOP लिखकर मैसेज सेंड करना है।
• फिर Jio कम्पनी कि तरफ़ से एक Confirmation मैसेज आयेगा जिसमें लिखा रहेगा अगर आप अपना JioTune Deactivate कराना चाहते हैं तो 1 लिखकर send करें।
• फिर आपको 56789 इसी नंबर पर 1 लिखकर सेंड करना है और आपका Caller tune Deactivate हो जायेगा। इस तरह से आप मैसेज के द्वारा भी अपना जिओ ट्यून डीएक्टिवेट करा सकते है।
Conclusion:- इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है Jio Sim Me JioTune Kaise Set Kare अगर आप बाद में फिर कभी अपना Jiotune हटाना चाहते हैं तो Jio Sim Me Callertune Deactivate Kaise Kare इसके बारे में भी बताया गया है।
अगर आपके पास भी जियो का सिम है और आप अपने Sim पर जिओ Tune लगाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी हो सकता है। इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।