Type Here to Get Search Results !

Vi सिम में Caller Tune कैसे लगायें Free

0

Vi Callertune Kaise Set Kare
Vi Callertune Kaise Set Kare

हेलो दोस्तो आज मैं आपको बताने वाला हूं Vi Sim Me Callertune Kaise Set Kare अगर आपके पास भी वोडाफोन आइडिया का सिम है और अपने सिम पर आप Callertune लगाना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट Vodafone Idea Sim Me Callertune Kaise Set Kare आपके लिए काम का हो होने वाला है।

क्योंकि यहां पर मैंने आपको किसी भी वोडाफोन आइडिया यानि कि Vi Sim Me Callertune Kaise Lagaye इसके लिए दों Methods बताया है और अगर आप कभी अपना कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट कराना चाहें तो Vi Sim Me Callertune Deactivate Kaise Kare इसके लिए भी दो तरीका बताया है।

अगले पोस्ट में मैंने बताया था JioTune या Callertune क्या होता है? आपने कई बार देखा होगा जब किसी को Call लगाते हैं तो आपको घंटी कि जगह गाना सुनाई देता है इसी को Callertune कहते हैं। 

इसी प्रकार से आप भी अपने सिम पर अपने मनपसंद का कोई भी गाना Callertune लगा सकते हैं। उसके बाद अगर कोई आपको कॉल करेंगा तो उसे वह कॉलर ट्यून सुनाई देंगा।

अब सभी Telicom कम्पनियां अपने ग्राहकों को कॉलर ट्यून लगाने कि सुविधा देती है हालांकि इसके बदले कुछ कम्पनियां पैसा लेती है। जबकि कुछ ऐसे टेलीकॉम कंपनियां हैं जो फ्री में अपने यूजर को Caller Tune लगाने कि Facility देतीं है।

Vi सिम में Caller Tune कैसे सेंट करें

स्टेप-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में VI एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर सर्च करके इंस्टाल करें।

स्टेप-2 उसके बाद अपना मोबाइल नंबर इंटर करके Sign-in करें। एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद Home Page पर ही Top में Callertunes का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।

स्टेप-3 उसके बाद यहां पर आपको ढ़ेर सारे Treding और New सांग देखने को मिल जायेगा। उसके बाद ऊपर एक सर्च का बटन मिलेगा इसपर क्लिक करके जिस भी गाने का कॉलर ट्यून आप लगाना चाहते हैं उसे Search करके ओपन करें।

स्टेप-4 फिर उस Song के नीचें Play का बटन मिलेगा इसपर क्लिक करें। उसके बाद सबसे नीचें Set का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करके अपने सिम पर यह सांग Callertune सेंट कर सकते हैं।

कुछ Callertune ऐसे होते हैं जो फ्री नहीं रहते हैं उसे सेंट करने के लिए आपको पैसे देनें पड़ते हैं।

स्टेप-5 अगर आपके सिम में Monthly का Unlimited Pack वाला रिचार्ज हैं तो आप यहां पर फ्री में इस गाने का Caller tune सेंट कर सकते हैं।

अगर आपके सिम में Unlimited Plan वाला रिचार्ज नहीं है तो यहां पर कुछ पैसा Pay करने के लिए बोलेंगा जिसके बाद वह सांग Callertune लग जायेगा।

Vodafone Idea सिम में Caller Tune कैसे सेंट करें

सबसे पहले अपने मोबाइल में Vi कॉलर ट्यून एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।

अब Top में आपको Callertunes का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें। उसके बाद जिस भी गाने का कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं उसे सर्च करके ओपन करें।

अब इस गानें का Callertune लगाने के लिए कुछ प्लान शो करेंगा। अगर आपके सिम में Unlimited Pack का रिचार्ज हैं तो यहां पर आप ₹49(30 days) सेलेक्ट करके Set आप्शन पर Click करें।

उसके बाद यह Caller Tune आपके सिम पर लग जायेगा। एक बात आपको ध्यान देना है अगर आपके सिम में अनलिमिटेड पैक का रिचार्ज नहीं है तो फिर यहां पर आपके सिम सें‌ पैसे कटेंगे। हालांकि कुछ Callertune यहां पर फ्री में Available है जिसे आप Callertune सेंट कर सकते हैं इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं लगेंगा।

नोट:- VI कंपनी अब किसी भी गानें का कॉलर ट्यून सेट करने के लिए कुछ सब्सक्रिप्शन यानी कि पैसे मांगता है। अगर आपका Unlimited Plan का रिचार्ज हैं तभी आप Free में Callertunes Activate कर सकते हैं।

Vi Callertune Deactivate Kaise Kare

अगर आप वोडाफोन आइडिया (VI) सिम में Callertune Activate कर चुके हैं। उसके बाद फिर कभी आप Deactivate कराना चाहते हैं यानि कि अपना कॉलर ट्यून हटाना चाहते हैं तो इसके लिए यहां पर मैं आपको दो तरीका बता रहा हूं। जिससे आसानी से आप अपने VI सिम का कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

Vi Callertune Deactivate Kaise Kare
Vi Callertune Deactivate Kaise Kare

(1) Vi Callertune Deactivate Kaise Kare SMS के द्वारा

इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Message एप्लिकेशन ओपन करें।

अब यहा‌ पर आपको 155223 इस नंबर पर STOP लिखकर अपने VI सिम से मैसेज Send करना है।

उसके बाद उधर से एक मैसेज आयेगा जिसमें आपको बोला जायेगा अगर आपके सिम पर Callertune Activate है तो उसे Deactivate करने के लिए 1,2 या 3 लिखकर Send करें। 

अब आपको 1 लिखकर फिर से उसी नंबर पर send करना है उसके बाद एक मैसेज आयेगा जिसमें बोला जायेगा आपका Caller Tune चार घंटे के अन्दर Deactivate कर दिया जायेगा।

(2) Vi Callertune Kaise Deactivate Kare कस्टमर केयर को कॉल करके

स्टेप-1. इसके लिए आपको अपने फोन का डायलपैड ओपन करना है और यहां पर 155223 पर कॉल करना है।

स्टेप-2. फिर Callertune एक्टिवेशन और Deactivate करने के लिए आप्शन बोला जायेगा उसे सेलेक्ट करें।

स्टेप-3. उसके बाद Calletune Deactivate करने के लिए जो भी नंबर बोला जायेगा उसे सेलेक्ट करें और Callertune Deactivate हो जायेगा।

Conclusion:- अगर आपके पास भी Vi कंपनी का सिम है और अपने सिम पर आप Callertune लगा चाहते हैं तो इसके लिए यहां पर मैंने Vi Callertune Activate Kaise Kare इसके लिए दों तरीका बताया है।

और अगर आप बाद में फिर कभी अपना कॉलर ट्यून हटाना चाहते हैं। तो Vi Callertune Deactivate Kaise Kare इसके लिए भी मैंने दों Methods बताया है। अगर फिर भी आपका कोई डाउट एंड क्वेश्चन हों तो कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ